featured Breaking News देश राज्य

प्रद्युम्न के पिता से मिलकर भावुक हुए सीएम खट्टर, सीबीआई जांच का किया ऐलान

pradyuman 7 प्रद्युम्न के पिता से मिलकर भावुक हुए सीएम खट्टर, सीबीआई जांच का किया ऐलान

गुरुग्राम। रेयान स्कूल हत्याकांड मामला दिन प्रतिदिन गरमाता ही जा रहा है। आए दिन इसमें कोई नया मोड सामने आ रहा है। ऐसे में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को पीड़ित परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच का भी ऐलान कर दिया है।

pradyuman 7 प्रद्युम्न के पिता से मिलकर भावुक हुए सीएम खट्टर, सीबीआई जांच का किया ऐलान
cm khattar meet pradyuman family

सीबीआई जांच का ऐलान करने के साथ ही मृतक प्रद्युम्न के पिता से मिलकर सीएम खट्टर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में सीबीआई को लेटर लिखा जाएगा। उन्होने कहा कि स्कूल का मैनेजमेंट के काम को 3 महीने के लिए टेकओवर किया जा रहा है। उन्होंने कहा तीन महीने के लिए टेकओवर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई से वह अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द मामले को सुलझाए।

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई मासूम छात्र प्रद्युम्न की हत्या की गुत्थी लगातार गहराती जा रही है। लगातार यह मामला नया मोड ले रहा है। यह मामला तब और ज्यादा गहरा गया जब आरोपी बस कंडक्टर की पत्नी ममता ने अपने बयान में यह कहा कि उसके पति ने कोई गुनाह नहीं किया है और उसे फंसाया जा रहा है। अशोक की पत्नी दावा कर रही है कि वह उससे मिलने जेल गई थी जिस दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी को कहा कि वह बेगुनाह है।

Related posts

लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कब और कहां दिखाई देगा

pratiyush chaubey

Aaj Ka Panchang: जानिए 16 जुलाई 2022 का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल

Rahul

पाक-चीन से नहीं, देश के अंदर बैठे लोगों से है खतरा- फारूक अब्दुल्ला

Pradeep sharma