Breaking News featured देश

नौजवानों के सपनों का देख रहा हूं ‘न्यू इंडिया’ : पीएम मोदी

7 2 नौजवानों के सपनों का देख रहा हूं 'न्यू इंडिया' : पीएम मोदी

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली अविश्वसनीय जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे हैं। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक पीएम संबोधन के बाद संसदी बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे, यहां यूपी और उत्तराखंड में नए सीएम के नाम का भी एलान किया जा सकता है।

  पीएम मोदी का संबोधन-

  • मैं न्यूइंडिया देख रहा हूँ. नौजावानों के सपनों का न्यू इंडिया. जागरूक महिलाओं का न्यू इंडिया
  • अमित शाह ने बीजेपी को पूरे विश्व में दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बना दी
  • गरीब अगर शिक्षित होगा, तो समाज को ज़्यादा परिणाम देगा
  • सत्ता ये पद की शोभा की हिस्सा नहीं है, सत्ता सेवा करने का अवसर है
  • इस चुनाव नतीजों का मूल्यांकन होना ज़रूरी, नतीजे नए हिंदुस्तान की नई नींव: पीएम
  • कोई भी पेड़ कितना ही ऊंचा क्यों ना हो , फल लगने पर वो झुक जाता है। सत्ता पद की शोभा का नहीं, सेवा का अवसर होती है
  • समाज और राष्ट्रजीवन की कमियों को पाट कर आगे बढ़ें: पीएम
  • अकल्पीय भारी मतदान के बाद अकल्पनीय जीत पॉलिटिकल पंडितों को सोचने पर मजबूर करता हैः पीएम मोदी
  • यह एक नए भारत का उदय है। इन पांच राज्यों के चुनाव को नए हिंदुस्तान की नई नींव के रूप में देख रहा हूंः पीएम मोदी
  • लोकतंत्र में चुनाव एक लोक शिक्षण का माह पर्व होता है : पीएम
  • बीजेपी कार्यकर्ताओँ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश को दी होली की बधाई, कहा- हर त्योहार काफी अहम
  • पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं

 

Related posts

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की

mahesh yadav

केंद्रीय मंत्री ने वर्ष 2018-19 के लिए गृह मंत्रालय के बजट व्‍यय की समीक्षा की

mahesh yadav

एशिया कप: टॉस जीतकर हांगकांग ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, खेल शुरू

mahesh yadav