featured खेल देश

एशिया कप: टॉस जीतकर हांगकांग ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, खेल शुरू

िििि एशिया कप: टॉस जीतकर हांगकांग ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, खेल शुरू

नई दिल्ली: एशिया कप में आज टीम इंडिया और हांगकांग के बीच चौथा एकदिवसीय मैच दुबई में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा 23* और शिखर धवन 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।

िििि एशिया कप: टॉस जीतकर हांगकांग ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, खेल शुरू

पाकिस्तान से हार चुका है हांगकांग

बता दें कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में खेल रही टीम इंडिया का एशिया कप 2018 में यह ओपनिंग मैच है, जबकि हांगकांग ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से गंवाया था। दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना कर रही हांगकांग के लिए यह नॉकआउट मैच है। यह मैच गंवाते ही एशिया कप में हांगकांग की चुनौती समाप्त हो जाएगी।

पाकिस्तान के खिलाफ कल खेलेगी मैंच

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को अगले दिन यानी 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलना है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने लगातार दो मैच जीतने की चुनौती होगी, जिसमें उसका सामना अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ भी है।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद।

हांगकांग: अंशुमन रथ (कप्तान), एजाज खान, बाबर हयात, क्रिस्टोफर कार्टर, एहसान खान, एहसान नवाज, स्कॉट मैक्हनेई, नदीम अहमद, निजाकत खान, किंचित शाह, तनवीर अफजल।

Related posts

Karnataka Election Results 2023: आज कर्नाटक के कांग्रेस विधायक दल की बैठक, डीके शिवकुमार के समर्थन में लगे पोस्टर

Rahul

बिलावल भुट्टो ने कश्मीर मुद्दे का हवाला देते हुए पीएम मोदी को बताया कसाई

shipra saxena

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे आज, काशी को देंगे कई करोड़ की सौगात

Neetu Rajbhar