featured देश राज्य

पीएम मोदी का बयान कहा 2022 तक हर भारतीय के पास होगा अपना घर

MODI पीएम मोदी का बयान कहा 2022 तक हर भारतीय के पास होगा अपना घर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर है। गुजरात के वलसाड से पीएम मोदी ने विपक्षियों पर खूब तंज कसे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है। पहले बैंक थे पर इनमें गरीबों का प्रवेश नहीं था। उनकी सरकार जन धन योजना के जरिये बैंकों को ही गरीबों के घर के सामने ले आयी। उन्होंने सौभाग्य और उज्जवला योजना आदि की भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अटल नाम से जुड़ी शुरु की जाएगी योजना

इस दोरान पीएम मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि उनसे जुड़ी ग्राम सड़क योजना को भी उनका सरकार पूरा करेगी। गुजरात में मिली सीख के अनुरूप वह सामान्य से सामान्य व्यक्ति के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन और उसके सपने पूरा करने के लिए समयबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं और 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर सब के लिए घर का सपना पूरा करेंगे।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिया तोहफा

मोदी ने कहा कि पहले बड़े नेताओं के घरों और उनके सजावट की चर्चा होती थी पर आज वह बतौर प्रधानमंत्री एक लाख से अधिक लोगों के गृह प्रवेश के लिए वलसाड के एक गांव में आये हैं। इससे पहले मोदी ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 1727 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 115551 आवासों के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों को जुजवा गांव से सामूहिक ई-गृह प्रवेश कराया।

इस दौरान पीएम मोदी ने अलग अलग जिलों में लाभार्थी महिलाओं से वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत भी की। ये सभी मकान महिलाओं के नाम से ही बनाये गये हैं। उन्होंने इसे रक्षाबंधन के मौके पर अपनी ओर से बहनों को एक उपहार करार दिया।

Related posts

राजस्थान: विवाहिता से हैवानियत, देवर और ससुर ने किया गैंगरेप, वीडियो भी बनाया

Saurabh

NIA के सख्त रवैये के कारण नहीं हो पाई गिलानी के घर बैठक

Pradeep sharma

मां की डांट के बाद नाबालिग बेटी ने उठाया ये खौफनाक कदम, यहां क्लिक कर पड़ें पूरी खबर

Aman Sharma