Breaking News featured देश राज्य

पीएम मोदी ने मोरबी में की चुनावी जनसभा, जमकर किया गुजरात मॉडल का बखान

modi 4 पीएम मोदी ने मोरबी में की चुनावी जनसभा, जमकर किया गुजरात मॉडल का बखान

मोरबी। गुजरात में चुनावी सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में अपनी चार में से एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने राजकोट के मोरबी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि मोरबी से मेरा नाता काफी पुराना है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जब मैं यहां आया था तो यहां काफी भीड़ थी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली की सत्ता में गुजरात का आदमी बैठा है। आपके तो दोनों हाथों में लडडू है, पांचों उंगलियां घी में है इसलिए विकास के नाम पर वोट दीजिए। पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर कहा कि वो मुंह पर रुमाल रखकर मोरबी आई थीं। पीएम ने कहा कि देश के जिस भी हिस्से में आपदा आने के बाद हुए विकास को देखना चाहिए। आपदा के समय जिस तरह से समस्या से निपटा जाता है वो हमें गुजरात मॉडल से सिखना चाहिए।

modi 4 पीएम मोदी ने मोरबी में की चुनावी जनसभा, जमकर किया गुजरात मॉडल का बखान

पीएन नें मुहावरा गड़ते हुए कहा कि सगा वो है जो दुख में साथ दे वरना मलाई खाने वाले तो बहुत मिल जाएंगे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मॉडल हैंडपंप है और गुजरात का विकास मॉडल नर्मदा का पानी घरों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे हमने तब भी मोरबी की सेवा की थी। उन्होंने कहा कि गुजरात में हमने इतनी बड़ी पाइपलाइन बिछाई है कि कांग्रेस के नेता मारुति कार में बैठकर घूम सकते हैं। हम लोग विकास चुनाव जितने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए करते हैं इसलिए मैं गुजरात के गरीब के हक को लुटने नहीं दूंगा। हमने गुजरात में ऐसा काम किया है कि गुजरात सौ साल पीछे मुडकर भी नहीं देख सकता। पीएम ने अपने द्वारा किए हुए विकास का बखान करते हुए कहा कि सौराष्ट्र में सौनी योजना से लोगों को फायदा पहुंचाया, इन चोरों को हम गुजरात को लूटने नहीं देंगे। ़

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने चार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खोली। गुजरात के चुनाव मेरे शब्द लिख ले, क्योंकि हम साल 2022 तक किसानों की आय को दौगुना कर देंगे। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने दूसरों का लूटा आज उनका सबकुछ लुट गया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के ग्रांड स्टूपिड थॉट्स (जीएसटी)  में वो गरीबों के काम की चीजें 18 फीसदी टैक्स में रखना चाहते थे और सिगरेट-शराब को सस्ता करना चाहते थे। मैने नर्मदा के के मुद्दे पर किसानों के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से लड़ाई लड़ी थी। गौरतलब है कि राज्य में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे। कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के प्रयासों में जुटी हुई है, जिसकी पिछले 22 सालों से राज्य में सरकार है।

Related posts

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई सीएम और दिल्ली के अधिकारियों के बीच बैठक

Vijay Shrer

तीनों राज्यों में 17 दिंसबर को होगा शपथ ग्रहण, शामिल होंगे दूसरी पार्टियों के नेता

Ankit Tripathi

पीएम ने किया ध्यान तो बढ़ गया केदारनाथ गुफा में ध्यान करने का क्रेज

bharatkhabar