Breaking News featured देश

पीएम मोदी करेंगे आदियोगी की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

shiva पीएम मोदी करेंगे आदियोगी की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

कोयंबटूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाशिवरात्रि के मौके पर आज शिव की भव्य मूर्ति का उद्धाटन करेंगे। ये प्रतिमा कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में स्थापित की गई है जिसकी ऊंचाई 112 फीट है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आदियोगी को श्रद्धांजलि के रूप में अग्नि को प्रज्वलित करके दुनिया भर में महायोग यज्ञ की शुरुआत करेंगे। इसका मकसद है कि आने वाले साल में 10 लाख लोगों को योग के सरल तरीके सिखाएं और अगली महाशिवरात्रि तक 10 करोड़ लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके।

shiva पीएम मोदी करेंगे आदियोगी की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। खबरों की मानें तो पीएम शहर के बाहरी इलाके स्थित सुलूर हवाईअड्डे पर शाम करीबन 5:30 बजे पहुंचेंगे और ये पूरा कार्यक्रम तीन घंटे तक चलेगा। जिसके मद्देनजर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

shiav 3 पीएम मोदी करेंगे आदियोगी की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

बता दें कि भारत सरकार ने टूरिज्म मिनिस्ट्री ने ‘अतुल्य भारत’ कैंपन में इस भव्य चेहरे की प्राण -प्रतिष्ठा को एक डेस्टिनेशन के तौर पर शामिल किया है। ये प्रतिमा उन 112 मार्गों को दर्शाती है, जिनसे इंसान योग और विज्ञान के जरिए मन को शुद्ध करता है।

Related posts

प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर दिया गया था कानपुर ट्रेन हादसे का अंजाम

kumari ashu

17 नवंबर 2021 का पंचांग: विघ्नहर्ता भगवान गणेश की करें पूजा, जानें आज का शुभ मुहूर्त राहुकाल

Neetu Rajbhar

पंजाब में नई ट्रांसपोर्ट नीति का नोटिफिकेशन जारी, नहीं चल पाएगी निजी बसे

Vijay Shrer