featured देश

PM मोदी कल ‘बोगीबील पुल’ से गुजरने वाली पहली यात्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

देश का सबसे लंबा पुल.. PM मोदी कल 'बोगीबील पुल' से गुजरने वाली पहली यात्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

भारत के सबसे लंबे रेल सह सड़क पुल पर कल से ट्रेन चलने की शुरूआत होगी। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे रेल सह सड़क बोगीबील पुल से गुजरने वाली पहली यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आपको बता दें कि इस पुल की आधारशिला साल तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा ने वर्ष 1997 में रखी थी। इसके बाद वर्ष 2002 में सबसे लंबा रेल-सड़क पुल का निर्माण कार्य शुरु हो गया था।

देश का सबसे लंबा पुल.. PM मोदी कल 'बोगीबील पुल' से गुजरने वाली पहली यात्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
PM मोदी कल ‘बोगीबील पुल’ से गुजरने वाली पहली यात्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

इसे भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रोड शो

आपको बता दें कि इस पुल की सबसे विशेषता यह है कि दो मंजिला इस पुल पर एक साथ ट्रेन और बसें चल सकती हैं। अरुणाचल प्रदेश में चीन की चुनौतियों और सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस पुल को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। यही एक कारण है कि बोगीबील पुल को इतना मजबूत बनाया गया है। ताकि इस पर भारी टैंक और सैनिक साजो सामान आसानी से ले जाया जा सके।

इसे भी पढ़ेंःअरुणाचल उप चुनाव की मतगणना के बाद बीजेपी को मिली जीत

मालूम हो कि 4.94 किलोमीटर की लंबाई वाला बोगीबील पुल असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिण तट के धेमाजी जिले को जोड़ता है। इससे ही लगा हुआ अरुणाचल का सिलापाथर भी है। लिहाजा बोगीबील पुल रेलवे और रोड दोनों तरह की कनेक्टिविटी धेमाजी और अरुणाचल के तमाम क्षेत्रों को देने जा रहा है। डिब्रूगढ़ की रेलवे लाइन अब सीधे अरुणाचल के नाहरलगुन से जुड़ी है।

मालूम हो कि नाहरलगुन से अरुणाचल की राजधानी ईटानगर की दूरी महज 15 किलोमीटर है। इससे बोगीबील पुल से अरुणाचल की राजधानी सीधे-सीधे डिब्रुगढ़ से जुड़ जाएगी। पूर्वोत्तर भारत के लिए जीवन रेखा कहा जाने वाले इस पुल पर तीन लेन की सड़क बनाई है। इस पुल के नीचे ब्रॉड गेज की 2 रेलवे लाइनें बिछाई गई है।

Related posts

UP Corona Case Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 232 नए मरीज

Rahul

सीएम योगी के दौरे से पूर्व सीएमओ हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Aditya Mishra

जल्‍द शुरू होगा अयोध्‍या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण, मिलेंगी ये सुविधाएं

Shailendra Singh