featured देश

Deoghar Airport: आज पीएम मोदी करेंगे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, 16800 करोड़ रुपये से अधिक का करेंगे अनावरण

1181878 deoghar airport modi Deoghar Airport: आज पीएम मोदी करेंगे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, 16800 करोड़ रुपये से अधिक का करेंगे अनावरण

Deoghar Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में आज 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Weather Today: देश में मानसून सक्रिय, 20 से अधिक राज्यों में तेज बारिश

साथ में पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट और एम्स अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। इससे पहले 25 मई 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। ये एयरपोर्ट 653.75 एकड़ में फैला हुआ है। इसे बनाने में 401.03 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

PHOTOS: वर्ल्ड क्लास देवघर एयरपोर्ट तैयार, पीएम मोदी इस दिन देंगे उड़ान की  सौगात - pm modi will inaugurate world deoghar airport on 12th july  lcl - AajTak

रनवे से बाबा मंदिर के पंचशूल का होगा दर्शन
टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है। वहीं, इस टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का रूप दिया गया है। इस एयरपोर्ट के रनवे से यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा। इस एयरपोर्ट की लंबाई 2500 मीटर है।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर बताया कि वह मंगलवार को झारखंड और बिहार का दौरा करने के लिए काफी उत्सुक हैं। आज दोपहर झारखंड के देवघर में पहुंचेंगे, जहां पर 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह एम्स, देवघर में इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर सेवाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

pm modi deoghar visit airport aiims 16 thousand crore gifts for jharkhand - देवघर  एयरपोर्ट और एम्स समेत झारखंड को आज 16 हजार करोड़ रुपए की सौगात देंगे पीएम  मोदी

एयरपोर्ट में 4000 वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण
इस हवाई अड्डे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयर बस 320 सीरीज और बोइंग विमान परिचालन की क्षमता है। इस एयरपोर्ट में 4000 वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। इस टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। इस एयरपोर्ट की रनवे 45 मीटर चौड़ी है. इसके बाद प्लैंक एरिया है।

PM Modi Will Inaugurate Deoghar Airport In Jharkhand Today | Deoghar Airport:  पीएम मोदी आज देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, 16 हजार करोड़ की विकास  परियोजनाओं की देंगे सौगात

देवघर एयरपोर्ट झारखंड में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
देवघर एयरपोर्ट झारखंड में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह झारखंड की राजधानी रांची के बाद अब दूसरा एयरपोर्ट बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत में 2014 से पहले मात्र 74 एयरपोर्ट ही थे। वहीं बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार के बाद अप्रैल 2022 तक भारत में एयरपोर्ट की संख्या 140 हो गई है।\

Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट में आपका स्वागत है! देखें उड़ान शुरू होने  से पहले की अनदेखी तस्वीरें - deoghar airport will start soon domestic  flights will takeoff initially see the ...

देवघर से पांच शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
देवघर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को फ्लाइट की बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए पूरा ख्याल रखा गया है। फ्लाइट्स के बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 14 जुलाई से तय समय पर फ्लाइट्स के आवागमन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Related posts

रामलला का दर्शन कर राजा भैया ने की चुनावी अभियान की शुरूआत

Shailendra Singh

शशि थरुर के जमानत याचिका पर फैसला कल आएगा

Breaking News

माघ मेला: कड़ाके की ठंड में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

sushil kumar