Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

modi पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ योग किया।प्रधानमंत्री ने शनिवार को दिन की शुरुआत पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक घंटे के लंबे योग सत्र में हिस्सा लेने के साथ की। इसके बाद उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अकादमी परिसर में एक पौधा भी रोपा।

modi

खबर के अनुसार वह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से अकादमी भी गए। प्रधानमंत्री दिन में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के 51वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ होंगें। इसके साथ ही सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पुलिस बलों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। मोदी शाम 5.30 बजे दिल्ली लौटेंगे। मोदी के प्रवास को देखते हुए हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवरामपल्ली स्थित पुलिस अकादमी में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Related posts

राजस्थान: REET पेपर लीक मामले की CBI जांच से हाई कोर्ट का इंकार, बीजेपी को झटका   

Saurabh

जौनपुर: 11 वर्षीय मासूम से दरिंदगी के बाद हत्‍या करने वाले आरोपी को सज़ा-ए-मौत

Shailendra Singh

निर्मल सीतारमण ने चौथी किस्त पेश करते हुए कहा -सरकार का ध्यान देश के सुधार की दिशा में

Rani Naqvi