Breaking News featured देश

जीत के जश्न के मौके पर संबोधन में पीएम मोदी बोले, मैं आज आभार व्यक्त करता हूं. महान देश की महान जनता का

मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत मिल चूका हैं. बुधवार की शाम दिल्ली के BJP मुख्यालय पर पार्टी जश्न मना रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने जनता का किया आभार व्यक्त

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज आभार व्यक्त करता हूं. महान देश की महान जनता का. मैं आज धन्यवाद अर्पित करता हूं देश के कोटि-कोटि नागरिकों का. धन्यवाद इसलिए नहीं, उन्होंने BJP को इतनी बड़ी सफलता दी, धन्यवाद इसलिए कि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया. चुनाव भले ही कुछ सीटों और क्षेत्रों पर हुआ हो, लेकिन कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी पर थी. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों के प्रति जो आस्था है, उसकी मिसाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती.”

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओ को दी जीत की बधाई

पीएम मोदी ने कहा, “इन चुनाव परिणामों में भाजपा को NDA को अपार जनसमर्थन मिला हैं. इसके लिए भाजपा, NDA के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम हैं. मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं. भाजपा पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती. भाजपा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई, और भाजपा को दक्षिण में कर्नाटका-तेलंगाना में सफलता मिली.”

भविष्य में विकास होगा देश में चुनाव का आधार

पीएम मोदी ने कहा, “21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा हैं कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो. देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी हैं और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला हैं . जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी हैं.”

‘हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए’- पीएम मोदी

पीएम मोदी कहा, “आज देश, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा हैं, NDA पर जो स्नेह दिखा रहा हैं उसकी सबसे बड़ी वजह यही हैं कि भाजपा ने, NDA ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ हैं. हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए. आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी हैं, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं. आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है.”

मोदी सरकार का एक ओर दिवाली गिफ्ट, LTC कैश वाउचर योजना के तहत बड़ी सुविधा

Related posts

अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी लेकिन संसद में करेंगे अगुआई, एक महीने का दिया समय

bharatkhabar

नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी, एक्शन मोड में आई सरकार…

pratiyush chaubey

सेक्स स्कैंडल : संदीप कुमार पुलिस हिरासत में भेजा गया

shipra saxena