featured दुनिया देश

US में मोदी की दहाड़- सर्जिकल स्ट्राइक से दिखी भारत की ताकत

pm modi 7 US में मोदी की दहाड़- सर्जिकल स्ट्राइक से दिखी भारत की ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी इस वक्त विदेश दौरे पर हैं। अपने विदेश दौरे के दूसरे पड़ाव में पीएम मोदी रविवार को अमेरिका पहुंचे हैं। अमेरिका पहुंच कर पीएम मोदी का अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत की ताकत के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को भारत की ताकत का पता लगा। उन्होंने कहा की पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनिया के किसी भी देश ने सवाल नहीं उठाया। पीएम मोदी का कहना है कि जब हम सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं तो दुनिया को हमारी ताकत का पता लगता है।

pm modi 7 US में मोदी की दहाड़- सर्जिकल स्ट्राइक से दिखी भारत की ताकत

पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि अब दुनिया को आतंकवाद के बारे में समझना नहीं पड़ता है, आए दिन आतंकवाद दुनिया के सामने आकर खड़ा हो जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को पहले आतंकवाद के बारे में समझाना पड़ता था लेकिन अब आतंकवाद के बारे में समझाने की जरूरत है ही नहीं। अब दुनिया आतंकवाद के बारे में खुद समझ जाती है। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई भी दाग नहीं लगा है, भ्रष्टाचार से लोगों को अब गुस्सा आने लगा है। पीएम मोदी ने देशवासियों की तारीफ करते हुए कहा कि एक बार कहने पर देशवासियों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है। पीएम ने कहा कि देशवासियों के इस फैसले के बाद भारत के गरीब तब्के के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। वही अमेरिका में पूर्व सरकार को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले सब्सिडी ऐसे लोगों को जाती थी जिनका अतापता ही नहीं होता था। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में भी बड़ी सफलताएं हासिल की है।

पीएम मोदी का कहना है कि दुनिया को भारत द्वारा उठाया गया कदम गलत लगता तो वह भारत पर कई सारे सवाल खड़े हो सकते थे। भारत द्वारा उठाया गया कदम अगर गलत होता तो भारत दुनिया के सवालों के कठघरे में खड़ा हो जाता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस देश को इस सर्जिकल स्ट्राइक से नुकसान झेलना पड़ा है सिर्फ उसी देश ने भारत के ऊपर सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को पता है कि भारत एक शांति पसंद देश है और भारत अंतरराष्ट्रीय कानून से बंधा हुआ है। वही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने से ठीक पहले पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया है।

Related posts

तीन दरिंदों की दरिंदगी के बाद नाबालिग युवती ने की खुदकुशी

rituraj

पानी में आग लगा देंगी FIR शो की चंद्रमुखी चौटाला की यह तस्वीरें…

Shailendra Singh

पीएम मोदी ने कहा, दुनिया की दिलचस्पी भारत की तरफ बढ़ी

shipra saxena