featured देश

पीएम मोदी ने की 42वीं बार मन की बात, जाने- क्या कहा

maan ki baat पीएम मोदी ने की 42वीं बार मन की बात, जाने- क्या कहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने के आखिरी रविवार में हर बार की तरह इस बार भी मन की बात कार्यक्रम जरिए लोगों को संबोधित करे रहे हैं। ‘मन की बात’ रविवार सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होता है। पीएम मोदी रविवार को 42वीं बार ‘मन की बात’ के तहत देश की जनता को संबोधित करे रहे हैं।

 

  • पीएम मोदी 42वीं बार कर रह मन की बात
  • महात्मा गांधी के जीवन में राम नाम की शक्ति थी
  • राम नवमी का शुभकामनाएं
  • बच्चों ने इस बार मुझे कई खत लिखें हैं
  • मन की बात मौसम के साथ बदलती है
  • लोगों ने मुझे कई सुझाव भेजे
  • बच्चों ने पक्षियों के लिए पानी रखने की बात कही
  • बच्चों ने अपनी परिक्षा के बारे में मुझे बताया
  • आने वाले कुछ महीने किसान और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं
  • देश के हर वर्ग में आज विश्वास जागा है
  • दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला
  • इसी विश्वास से पूका होगी न्यू इंडिया का संकल्प
  • किसानों की मेहनत को मिल रहा टेक्नॉलॉजी का साथ
  • चौधरी चरण सिंह ने कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने की पहल की
  • बजट में किसानों की फसल की उचित कीमत दिलाने की व्यवस्था की
  • कृषि ग्लोबल को मार्किट से जोड़ने की कोशिश
  • किसानों की फसल का कम से कम डेढ़ देने की कोशिश
  • मेघालय में किसानों ने बेहतर काम किया
  • देश भर में हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने की योजना
  • योग आज मास मूवमेंट बन चुका है
  • स्वच्छ और स्वस्थ भारत एक दूसरे के पूरक
  • 2025 तक देश को टी.बी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है
  • पूरा विश्व अब भारत में निवेश कर रहा है
  • स्मार्ट सिटी आंबेडकर के विजन पर आधारित
  • आंबेडकर आत्मनिर्भरता पर विश्वास करते थे
  • आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ लोगों को फायदा
  • आंबेडकर ने जल शक्ति को भारत शक्ति के रूप में देखा
  • सबसे ज्यादा एफआईडी भारत में आ रहा है
  • आंबेडकर पिछड़ी जाति के लोगों के लिए प्रेरणा

Related posts

यूनान में लगी आग की चपेट में आने से अब तक 74 लोगों की हुई मौत

rituraj

COVID Vaccination: टीकाकरण में भारत ने लाई तेजी, 5 करोड़ से ज्यादा को दी गई डोज

Saurabh

CBSE बोर्ड ने लगाई स्कूलों में बिना इजाजत फोन ले जाने पर रोक

Rani Naqvi