featured दुनिया

यूनान में लगी आग की चपेट में आने से अब तक 74 लोगों की हुई मौत

यूनान में लगी आग की चपेट में आने से अब तक 74 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: यूनान में लगी आग अब मौत का करण बनती नजर आ रही है। बच्चे, महिलाएं समेत कई आदमियों की जान जाने की खबर सामने आई है। एथेंस के पास लगी भीषण आग में अभी तक छोटे बच्चों सहित कुल 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

aag यूनान में लगी आग की चपेट में आने से अब तक 74 लोगों की हुई मौत

 

वहीं यूनान सरकार के प्रवक्ता दिमित्रिस जानाकोपोलस ने बताया कि राजधानी से करीब 40 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में माती के सी-रिजॉर्ट के पास यह घटना हुई है। हादसे में मारे गए ज्यादातर लोगों के शव मकानों या कारों से मिले हैं।

माती से 26 और शव बरामद होने से पहले अधिकारियों ने कहा था कि हादसे में 24 लोग मारे गए हैं। आग का कहर लगातार जारी है। आग पर काबू पाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है लेकिन भीषण आग पर काबू पाना इतना आसान भी नहीं है।

औषधि एवं होम्‍योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत,क्‍यूबा के बीच एमओयू को मंजूरी दी

ऋतु राज

Related posts

पितृ-पक्ष में पितरों के तर्पण से खत्म होगा पितृदोष, गुरूवार से होगा तर्पण

piyush shukla

बेसिक शिक्षा विभाग के अनूठे कारनामे से चकरघिन्नी बने शिक्षक, एक दूसरे से पूछ रहे कैसे होगा

Pradeep Tiwari

Hari Narayan के नाम से क्यों जाने जाते हैं भगवान विष्णु

Trinath Mishra