featured देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

पीएम मोदी 3 पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी है। अलग ही अंदाज में आजाद हिंद फौज के संस्थापक रहे सुभाषचंद्र बोस को याद करते हुए उन्होंने ट्वीट किया। पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस के पिता की डायरी का जिक्र करते हुए लिखा, ’23 जनवरी 1897 को जानकीनाथ बोस ने अपनी डायरी में लिखा, ‘एक बेटे का दोपहर में जन्म हुआ।

वहीं पीएम मोदी ने लिखा, ‘यह बेटा भविष्य में भारत का वीर स्वतंत्रता सेनानी बना। ऐसा चिंतक बना, जिसने अपनी पूरी जिंदगी भारत की आजादी के लिए समर्पित कर दी।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें उनकी जयंती पर उनका स्मरण करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए एक विडियो भी ट्वीट किया। विडियो में पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सुभाष चंद्र बोस ऐसी शख्सियत थे, जिन्हें याद करते हुए पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा मिलती है।

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘वह हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं। उनके कहने पर, लाखों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और अपना सब कुछ बलिदान किया। उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी।

Related posts

कुरुक्षेत्र मे एक छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, मामले में अब तक एक गिरफ्तारी

Aman Sharma

टी-20 WWC-सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया,हरमनप्रीत ने दिया जीत का मंत्र

mahesh yadav

मनचलों से परेशान होकर चार बहनों ने छोड़ी पढ़ाई, पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार

Ankit Tripathi