बिज़नेस

पीएम मोदी ने की पेट्रोलियम कंपनियों के उच्चाधिकारियों से कि मुलाकात

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर की गैस और पेट्रोलियम कंपनियों के सीईओ और विशेषज्ञों से मुलाकात की। जिनमें रोडनेफ्ट, ब्रिट्रिश पेट्रोलियम, सऊदी अरामको, एक्जोन मोबिल, रॉयल डच शेल, वेदांता, रिलायंस, वुड मैकेन्जीं, आईएचएस मारकिट, श्लुमबर्गर, हॉलीबर्टन, एक्सकोल, डेलोनेक्स, एनआईपीएफपी, इंटरनेशनल गैस यूनियन, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, एचपीसीएल, वर्ल्ड बैंक, इंटनेशनल एनर्जी एजेंसी के उच्चाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आर के सिंह, नीति आयोग, प्रधानमंत्री कार्यालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, वित्त मंत्रालय के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

pm modi
pm modi

बता दें कि इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक संक्षिप्त वक्तव्य दिया, वहीं नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इस सेक्टर में अब तक के किए काम की जानकारी दी। इसके अलावा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भारत में इस सेक्टर के विकास और भारत की तेल-गैस जरूरतों के बारे में कंपनियों को जानकारी दी।

Related posts

नौकरी की ‘हेल्थ’ पर भी कोरोना का असर, बढ़ी बेरोजगारी

Saurabh

अब ट्रेन में यात्रा के दौरान मान्य होगा ई आधार कार्ड

Srishti vishwakarma

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले सूरत के डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया चर्चा में

Rani Naqvi