Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने कि मिस वर्ल्ड से मुलाकात, पीएम बोले देश की बेटी ने भारत का सर किया गर्व से ऊंचा

Manushi Chhillar meets Narendra Modi 1 पीएम मोदी ने कि मिस वर्ल्ड से मुलाकात, पीएम बोले देश की बेटी ने भारत का सर किया गर्व से ऊंचा

नई दिल्ली। गत दिनों पहले मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर भारत और हरियाणा का नाम रोशन करने वाली मानुषी छिल्लर ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मेडिकल की स्टूडेंट हैं और वो भारत में दवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने को लेकर पढ़ाई कर रही हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान छिल्लर ने अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर पीएम से चर्चा की। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। उनके पिता मित्रा बसु छिल्लर ने मुलाकात को लेकर बताया कि पीएम ने मेडिकल की इस युवा छात्रा यानी की मेरी बेटी की जमकर तारिफ करते हुए कहा कि भारत की इस बेटी ने भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया। मित्रा ने बताया कि इस साल मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने से पहले मानुषी  कलर्स फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी है।

उन्होंने पीएम को बताया कि उन्होंने ये उपलब्धि इसलिए हासिल की क्योंकि भारत से उन्हें बहुत कुछ मिला है। इस दौरान अपनी आगामी योजना ”शक्ति” से भी मानुषी ने पीएम को परिचित करवाया। मानुषी अपनी योजना शक्ति के तहत देश में मेन्सट्रूअल हाइजीन के लिए देश में जागरुकता फैलाना चाहती हैं। मिस वर्ल्ड ने  पीएम मोदी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वो आने वाले समय में उनके विजन को आगे बढ़ाएंगी। पीएम से हुई इस मुलाकात के दौरान मिस वर्ल्ड  के साथ उनके माता-पिता, दादा-दादी,भाई और बहन भी मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मानुषी को  प्रोत्साहित करने से पूरा परिवार बहुत खुश है।

मिस वर्ल्ड  के पिता मित्रा ने बताया कि पीएम को लगता है कि मानुषी द्वारा ये खिताब अपने नाम करने के बाद उनके मिशन पर और भी ज्यादा सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा। अपनी इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मानुषी और उनके परिवार से मुलकात हुई उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें डेर सारी बधाई देता हूं। वहीं पीएम ने मानुषी से कहा कि वैसे तो इस साल मिस वर्ल्ड मानुषी सौंदर्य स्पर्धाओं में व्यस्त रहेंगी, लेकिन फिर भी वे अपनी उर्जा देश की मदद के लिए खर्च करने पर भी फोक्स करें। पीएम ने मानुषी के ये विश्वास दिलाया कि अगर मानुषी को कभी भी किसी भी काम के पीएम मोदी के विचारों की जरूरत पड़ेगी तो उनके प्रधानमंत्री कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 8,031 नए केस, 119 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

नीता अंबानी के बीएचयू में पढ़ाने की खबर निकली फर्जी, जानें क्या है पूरा मामला

Aditya Mishra

Live- हर देशवासी 5 साल के लिए देश को बनाने का रोड़ मैप तैयार करें

piyush shukla