Breaking News featured यूपी

नीता अंबानी के बीएचयू में पढ़ाने की खबर निकली फर्जी, जानें क्या है पूरा मामला

नीता अंबानी के बीएचयू में पढ़ाने की खबर निकली फर्जी, जानें क्या है पूरा मामला

वाराणसी: नीता अंबानी द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने की खबर फर्जी निकली। इस प्रस्ताव पर रिलायंस के प्रवक्ता की तरफ से प्रतिक्रिया आई है, जिसमें ऐसे किसी भी प्रस्ताव का खंडन किया गया है।

पिछले दिनों आई थी खबर

काशी के बीएचयू में नीता अंबानी का पढ़ाना खबरों में खूब चल रहा था, इस पर नीता अंबानी या रिलायंस की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया था। अब उनके प्रवक्ता ने सामने आकर इस बात को नकारा है। उनकी तरफ से कहा गया है कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव बीएचयू की तरफ से नहीं आया है। सामाजिक विज्ञान संकाय की तरफ से उन्हें विजिटिंग प्रोफेसर बनने का दावा पेश किया गया था।

विरोध से मामला गरमाया

इस प्रस्ताव की खबर आने के बाद छात्रों की तरफ से इसका विरोध किया जाने लगा था। कुलपति आवास का घेराव करके छात्रों ने विरोध जताया, उनका कहना है कि सरकार पूंजीपतियों के हाथों में कॉलेज भी सौंपने की नीति बना रही है। विरोध के सुर बुलंद होने के बाद प्रशासन की तरफ से छात्रों को समझाकर धरना खत्म करवाया गया।

रिलायंस की प्रतिक्रिया पर बीएचयू की सफाई

बीएचयू की तरफ से कहा गया कि उनके किसी भी विभाग की तरफ से ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। बीएचयू प्रशासन ने कहा कि इस तरह बिना किसी मंजूरी के कोई भी निर्णय नहीं लिया जाता, यहां किसी तरह के नये परिवर्तन के लिए पहले उचित विचार-विमर्श होता है।

Related posts

बिहार: दरभंगा पुलिस ने किया शेरनी टीम का गठन, मनचलों पर रखेगी नज़र

Ankit Tripathi

बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का हुआ निधन

Samar Khan

नूपुर तलवार की पेरोल याचिका हाईकोर्ट ने की मंजूर

piyush shukla