Breaking News यूपी

मथुरा में 10 कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन अलर्ट, अब उठाएगा ये कदम  

उत्तराखंड आने के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

मथुरा: उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना महामारी के मामले फिर बढ़ने से सरकार व प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच मथुरा में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जिले में मंगलवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है कि, अब बाजारों, बस स्‍टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर रैंडम सैंपल लिए जाएंगे।

300 लोगों के लिए गए एंटीजन सैंपल

वहीं, कल वृंदावन कुंभ में भी 300 लोगों के एंटीजन सैंपल लिए गए। कोरोना प्रभारी डॉ. भूदेव ने बताया कि, विभाग की नजर कुंभ में दूसरे राज्‍यों से आने वाले लोगों पर बनी हुई है। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी मथुरा में कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आए थे।

इसके अलावा मंगलवार को ही मथुरा में 56 केंद्रों पर 3,876 वृद्धजनों को कोविड की पहली वैक्सीन लगाई गई। इसी के साथ जिले में हो रहे बुजुर्गों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। यही नहीं, जिले में कल 689 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड की दूसरी डोज दी गई।

Related posts

भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए लाओस का समर्थन

bharatkhabar

भाजपा का बहिष्कार: मुजफ्फरनगर

Arun Prakash

केंद्र सरकार ने एनडीटीवी इंडिया पर लगे एक दिन के प्रतिबंध को किया स्थगित

shipra saxena