featured दुनिया

जल्द ही एक दूसरे से मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

trump modi जल्द ही एक दूसरे से मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद है और इस बात का सबूत ट्रंप के भाषणों से कई बार मिल चुका है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि मोदी की तारीफ करने वाले ट्रंप जल्द ही मेजबानी करने वाले है क्योंकि उन्होंने भारत के पीएम को अपने यहां आने का न्यौता भेजा है।

trump modi जल्द ही एक दूसरे से मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

दरअसल व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड को पीएम मोदी का इंतजार है। हालांकि किसी भी तरह की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ट्रंप प्रशासन की ये घोषणा इस बात की ओर इशारा करती है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में ओबामा प्रशासन वाली बात अभी भी शामिल है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है प्रधानमंत्री मोदी इस साल के आखिर में अमेरिकी दौरे पर रवाना हो सकते हैं।

अब तक दो बार हो चुकी है फोन पर बात:-

ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी सत्ता की कमान संभाली थी और तब से अब तक उनकी मोदी से मुलाकात तो एक बार भी नहीं हुई लेकिन दो बार फोन पर बात जरुर हो चुकी है। पहली बार राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के बाद पीएम ने उन्हें फोन किया था तो वहीं दूसरी बार हाल ही में ट्रंप ने यूपी में मिली प्रचंड जीत के लिए बधाई दी थी।

modi and trump जल्द ही एक दूसरे से मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

च-1बी वीजा पर मोदी ने जताई थी चिंता:-

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद लागू एच-1बी वीजा प्रस्ताव का असर भारत पर भी पड़ सकता है। ऐसे में दोनों देशों के बीच के रिश्तों में यह अब सबसे अहम मुद्दा हो गया है। इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने पहले ही अमेरिका के साथ अपनी चिंता जता चुका है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से आए 26 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के सामने भारत के पक्ष को बेहद मजबूती से रखा है। ऐसे में उनकी ये मुलाकात काफी अहम साबित हो सकती है।

Related posts

तीन तलाक फैसला: महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम- पीएम मोदी

Pradeep sharma

National Child Award: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Rahul

नोटबंदी के बाद से टैक्स में हुई है बढ़ोत्तरीः वित्तमंत्री अरुण जेटली

Rahul srivastava