featured Breaking News

ताशकंद के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

Pm Modi ताशकंद के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का वार्षिक पूर्ण सत्र 23 और 24 जून को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित किया जा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज ताशकंद रवाना हो गए, जहां वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे।

Pm Modi

48 सदस्यीय इस समूह में भारत ने सदस्यता हासिल करने के प्रयासों को काफी तेज कर दिया है। इस दौरान एनएसजी सदस्यता को लेकर भारत के आवेदन पर विचार-विमर्श किया जा सकता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का सदस्य बनकर खुश होगा और इसे एससीओ के जरिए विशेष रूप से आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में लाभप्रद नतीजों की उम्मीद है। मोदी ने उज्बेकिस्तान में होनेवाली एससीओ की बैठक के लिए रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा, “मैं एससीओ बैठक में हिस्सा लेने के लिए उज्बेकिस्तान जाऊंगा और वहां एससीओ के सदस्य देशों के नेताओं के साथ वार्ता करूंगा।”

Related posts

टेस्ट मैच: कोहली और रहाणे की वजह से वेस्टंडीज पर भारत ने बनाई बढ़त

Trinath Mishra

जुबिन नौटियाल और अभिनव चौहान ने गाया पहाड़ी सॉन्ग, जमकर किया जा रहा पसंद

Rani Naqvi

आरएसएस से जुड़े मजदूरों के संगठन ‘भारतीय मजदूर संघ’ ने दी 20 मई को देशभर में प्रदर्शन करने की चेतावनी 

Rani Naqvi