Breaking News featured दुनिया देश

अध्ययन में हुआ खुलासा, पीएम मोदी फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता

pm modi 1472993396 1717051 835x547 m अध्ययन में हुआ खुलासा, पीएम मोदी फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता

नई दिल्ली। एक तरफ विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले कर रहा है तो वहीं फेसबुक पर पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल एक अध्ययन में सामने आया है कि जहां एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर राज कर रहे हैं तो वहीं पीएम मोदी फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में सबको पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए हैं। ये खुलासा कम्यूनिकेशन्स कंपनी बरसॉन मार्टस्टेलर द्वारा करवाए गए एक अध्ययन में हुआ है।

अध्ययन के मुताबिक पीएम मोदी मौजूदा दौर में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। उन्हें 43.2 मिलियन यानी की करीब 4 करोड़ 32 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं। ये आकड़ा ट्रंप के मुकाबले दोगुना है। फेसबुक पर ट्रंप को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या दो करोड़ 31 लाख है। मिली जानकारी के मुताबिक एशियाई देशों में फेसबुक का इस्तेमाल ट्वीटर से ज्यादा किया जाता है यहीं वजह है कि पीएम मोदी के फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। pm modi 1472993396 1717051 835x547 m अध्ययन में हुआ खुलासा, पीएम मोदी फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता

अध्ययन की बात करें तो कम्बोडिया के पीएम हुन सेन इस सूची में पांचवे पायदान पर पहुंच गए हैं, जिनके फॉलोओर्स की तादाद में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुआ है जिसके बाद ये आकड़ा 96 लाख पर पहुंच गया है। यहां एक दिलचस्प तथ्य ये है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या कम्बोड़िया के कुल 71 लाख फेसबुक यूजर्स से भी ज्यादा है। हालांकि फेसबुक पर कुल एक करोड़ 44 लाख ख्मेर-भाषियों के लिहाज़ से उनके फॉलोअरों की तादाद अभी और बढ़ सकती है।

इस अध्ययन के अंतर्गत 650 राष्ट्रप्रमुखों एवं विदेश मंत्रियों के व्यक्तिगत और संस्थागत फेसबुक पेजों की 1 जनवरी, 2017 से अब तक की गतिविधियों का विश्लेषण किया गया। हालांकि अध्ययन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के पेज पर दुनिया में सबसे ज़्यादा इंटर-एक्शन (कमेंट, लाइक, शेयर) हुए। पिछले 14 महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति के पेज पर कुल 20 करोड़ 49 लाख इंटर-एक्शन हुए, जबकि PM नरेंद्र मोदी के पेज पर इंटर-एक्शनों की कुल तादाद 11 करोड़ 36 लाख रही।

Related posts

जाली पासपोर्ट मामला: अभिनेत्री मोनिका बेदी को MP हाईकोर्ट से मिली राहत

Trinath Mishra

तालिबान सरकार के राज में, पत्रकारों को होना पड़ रहा है बेरोजगार

Kalpana Chauhan

अखिलेश ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए कई बड़े वादे

kumari ashu