Breaking News featured यूपी

अखिलेश ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए कई बड़े वादे

akhlesh अखिलेश ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए कई बड़े वादे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रण में उतरने के लिए पहले अखिलेश यादव ने महागठबंधन के बिना ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद अखिलेश यादव ने सपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।। घोषणा पत्र जारी करने से पहले अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए दावा किया है कि समाजवादी पार्टी दोबारा सत्ता में लौटेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें कम उम्र में सीएम बनने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

akhliesh dimple अखिलेश ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए कई बड़े वादे

चुनावी घोषणा पत्र में क्या-क्या रहा खास

  • 1 करोड़ लोगों के लिए एक हजार रुपये की पेंशन का ऐलान
  • लैपटॉप, कन्या विद्याधन , जनेश्वर मिश्रा योजना, लोहिया ग्राम आवास जैसी योजनाएं चलेगी।
  • समाजवादी किसान कोष बनेगा, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
  • समाजवादी स्मार्ट फोन योजना चलेगी।
  • समाजवादी पेंशन योजना चलेगी।
  • असंगठित मजदूरों के लिए चलेगी योजना
  • गरीब महिलाओ को प्रेशर कुकर मिलेगा
  • अल्पसंख्यको के लिए विशेष योजनाएं चलेगी।
  • वरिष्ठ नागरिकों को लिए ओल्ड एज होम बनेंगे।
  • एक्सप्रेस वे के किनारे स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनेगा।

akhlesh अखिलेश ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए कई बड़े वादे

अखिलेश के भाषण के प्रमुख अंग

  • मौका मिला तो गाजीपुर-बलिया तक बनाया जाएगा एक्सप्रेस-वे
  • विकास के नाम पर पर केंद्र सरकार ने लोगों को झाडू पकड़ाई है। 
  • सपा के शासन में यूपी में दूध का उत्पादन बढ़ा है।
  • हर वर्ग के लिए हमने काम कियाः अखिलेश
  • आगरा एक्सप्रेस-वे के जरिए लोगों का सफर आसान हुआ।
  • मुसलमान जानते है कि उनका शुभचिंतक कौन है।
  • गांव और शहरों की तरक्की के लिए काम किया जाएगा।

नहीं पहुंचे मुलायम

सपा में छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई में अखिलेश यादव ने साइकिल चुनाव चिन्ह तो जीत लिया लेकिन अपनों को जीतना उनके लिए अब भी मुश्किल है। सपा के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव नहीं पहुंचे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि आजम खान मनाने के लिए मुलायम के घर गए हैं, लेकिन कार्यक्रम के खत्म होने तक मुलायम सिंह यादव नहीं पहुंचे।

 

Related posts

छोटा कद लेकिन इरादे बुलंद, पाक को धूल चटाने वाले शास्त्री जी की आज पुण्यतिथि

Breaking News

राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी के लिये सुप्रीम कोर्ट दोषी- मंत्री धर्मपाल सिंह

mahesh yadav

रानीखेत: हरेला पर्व के अवसर पर किया गया पौधारोपण, लगाए जा रहे 4.70 लाख पौधे

pratiyush chaubey