featured देश यूपी

पीएम मोदी ने मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के बाद लोगों को किया संबोधित

PMM पीएम मोदी ने मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के बाद लोगों को किया संबोधित

नई दिल्ली। क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली वालों को मेजेंटा लाइन मेट्रो का खास तोहफा दिया।पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन को हंरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी भी मौजुद रहे साथ ही उनके साथ ूपी के राज्यपाल राम नाईक भी इस मौके पर उनके साथ शामिल रहे। ये लाइन दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर को सीधा नोएडा के बॉटिनकल गार्डन से जोड़ेगी। पीएम मोदी ने इस लाइन का उद्धाटन किया।

PMM पीएम मोदी ने मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के बाद लोगों को किया संबोधित

  • पीएम मोदी ने किया मेजेंटा लाइन का उद्घाटन
  • पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रहे
  • बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी जाएगी ट्रेन
  • पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और राम नाईक ने किया मेट्रो का सफर
  • कुल 6 स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
  • मेट्रो के उद्घाटन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नहीं किया आमंत्रित
  • पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद लोगों को किया संबोधित
  • लोग मेट्रो के सफर को अपनी प्रतिष्ठा बनाएं
  • मानसिकता बदलने से ही देश आगे बढ़ेगा
  • यूपी के लोगों ने भारत में स्थिर सरकार दी
  • आज देश का हर गांव सड़क से जुड़ रहा है
  • गांव-गांव सड़क पहुंचाने का सपना अटल जी का था
  • देश ने कीम करने वाली सरकार को चुना
  • 2019 तक हर गांव को सड़क से जोड़ेंगे
  • चुनावी भाषण में कहा था कि हर दिन एक कानून खत्म करूंगा
  • कानूनों का जाल गूड गवर्नेस में रूकावट
  • सरकार ने अब तक 1200 कानून खत्म किए
  • नोएडा में सीएम के आने से अंधविश्वास पर बोले पीएम
  • सीएम योगी ने इस अंधविश्वास को तोड़ा
  • योगी के कपड़ो से था लोगों को रूढीवादी होने का भ्रम
  • योगी बहुत अच्छे तरीके से यूपी को आगे बढ़ा रहे हैं
  • कुर्सी जाने की डर है तो सीएम बनने का हक नहीं
  • गुजरात के एक गांव में भी कई दशक तक कोई सीएम नहीं गया
  • मैंने वहां जाकर इस अंधविश्वास को तोड़ा और कई साल तक सीएम बना रहा
  • जो अंधविश्वास में फंसे रहेंगे वो देश को क्या देंगे

Related posts

पेट की समस्या से लेकर कैंसर जैसी हर बीमारी को दूर करता है ये आयुर्वेदिक चाय, जाने फायदें

mohini kushwaha

सांसदों के लिए बने फ्लैट से उनके क्षेत्र के आगंतुकों को होगी सुविधा: नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

दिल्ली में फैक्ट्री में आग लगने से 43 की मौत, मची खलबली

Trinath Mishra