Breaking News featured राज्य

दिल्ली की कुख्यात गैंगस्टर सोनू पंजाबन एक बार फिर गिरफ्तार, सैक्स रैकेट के मामले में हुए जेल

panjaban दिल्ली की कुख्यात गैंगस्टर सोनू पंजाबन एक बार फिर गिरफ्तार, सैक्स रैकेट के मामले में हुए जेल

नई दिल्ली। दिल्ली की कुख्यात सोनू पंजाबन को एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सजा खत्म करने के बाद छुटी सोनू पंजाबन ने एक बार फिर अपने धंधे को दिल्ली के गलियों मे स्थापित करने की सोची, जिसके तहत उसने सैक्स रैकेट चलाते हुए एक नाबालिग लड़की को बेच दिया। इन सब के पीछे जब सोनू पंजाबन का हाथ पाया गया तो बिना किसी देरी के पुलिस ने कुख्याता पंजाबन को धर दबोचा। पंजाबन के  ऊपर एक नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने और खरीद-फरोख्त का आरोप है। उस पर आईपीसी की धारा 363, 366, 342, 370, 370 A, 372, 373, 376, 34, 120 B और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज  किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोनू पंजाबन के खिलाफ साल 2011 में दिल्ली के महरौली, साल 2008 में प्रीत विहार और 2005 में हरियाणा के बहादुरगढ़ में केस दर्ज किया गया था,जिसके बाद सोनू पंजाबन कई बार गिरफ्तार हो चुकी है।

दिल्ली की लेडी डॉन कही जाने वाली और सेक्स रैकेट चलाने के लिए कुख्यात सोनू पंजाबन उर्फ गीता अरोड़ा अपराध की दुनिया का जाना-माना चेहरा है। मकोका में आरोपी रही सोनू पंजाबन अक्तूबर 2014 में तिहाड़ जेल से छूटी थी। इसके बाद उसने अपने धंधे को दोबारा सेट किया और फिर से दिल्ली में अपना गोरख-धंधा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद सोनू ने कमला मार्केट थाने में खूब तमाशा किया। अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2014 में 16 वर्षीय किशोरी घर के पास से रहस्यमय हालात में गायब हो गई थी। परिजनों की सूचना पर नजफगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। किशोरी का पता न चलने पर तफ्तीश 2017 के शुरुआती माह में अपराध शाखा को सौंप दी गई।
panjaban दिल्ली की कुख्यात गैंगस्टर सोनू पंजाबन एक बार फिर गिरफ्तार, सैक्स रैकेट के मामले में हुए जेल
इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने सोनू पंजाबन की तलाश शुरू की। अक्तूबर 2014 में सोनू जेल से बाहर आई थी। इसके बाद वे चुपचाप अपने धंधे में व्यस्त हो गई। पुलिस ने उसके मिलने-जुलने वालों से सोनू पंजाबन का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वहीं  टेक्निकल सर्विलांस व ह्यूमन इंटेलीजेंस के जरिये सूचना मिली कि सोनू पंजाबन किसी से मिलने दरियागंज आने वाली है। सूचना के बाद सोनू को दबोच लिया गया। देर रात उसे कमला मार्केट थाने लाया गया। वहां हवालात में बंद करने को लेकर उसने खूब हंगामा किया।
गौरतलब है कि सोनु पंजाबन को लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों बन चुकी है। साल 2013 में आई फुकरे और इसी साल आई फिल्म फुकरे-2 में भोली पंजाबन का किरदार सोनु पंजाबन पर ही प्रेरित था। पूर्वी दिल्ली में गीता कालोनी की रहने वाली सोनू अक्सर जेल से अंदर-बाहर होती रहती थी। 2011 में महरौली थाने से मकोका के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहां से वे साल 2014 में छूटी। इससे पूर्व वे जेल से ही धंधा चलाती थी। पुलिस की मानें तो सोनू पंजाबन ने शादी भी थी, लेकिन उसके पति हेमंत का 2006 में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। पुलिस सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि सोनू पंजाबन के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं।

Related posts

कैसे खुलते हैं केदारनाथ जी के कपाट, क्या हैं भगवान की डोली का रहस्य?

Mamta Gautam

Cannes film festival-रेडकार्पेट पर छाया सोनम कपूर का ग्रेसफुल लुक

mohini kushwaha

सुभाष चंद्र बोस जयंतीः पराक्रम दिवस के रूप में मनाने में जुटी सरकार, 84 सदस्यों की कमेटी का गठन

Aman Sharma