featured उत्तराखंड राज्य

PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी ने कहा: विरोधियों का फार्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’!

modi PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी ने कहा: विरोधियों का फार्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’!

PM Modi in Uttarakhand || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की, ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें। जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है। हमारे लिए पूरा उत्तराखंड देवभूमि है।

भाजपा सरकार ने उत्तराखंड विकास के लिए नई राह 

पिछले पाँच साल में डबल इंजन की सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी ताकत से काम किया है। अब उत्तराखंड विकास के शिखर की तरफ बढ़ चला है, उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है। भाजपा ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया है, वो भी विकास की नई ऊर्जा से भरा हुआ है। डबल इंजन की सरकार, गरीब का दर्द समझती है, उसकी दिक्कतों को दूर करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। कोरोना संकट के समय में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए मुफ्त राशन की ज़िम्मेदारी भी निभाई है।

पिछली सरकारों ने उत्तराखंड को किया नजरअंदाज हमने किया काम

उत्तराखंड की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहां की पहले की सरकारों में उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव, तहसील, जिलों को अनदेखा किया गया। भाजपा सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र के विकास के लिए योजना बनाई है। इन सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए हमने ‘वाइब्रेंट विलेज’ योजना बनाई है।

धामी सरकार ने पर्यटन, प्रगति, रोजगार को दिया बढ़ावा 

एक तरफ पुष्कर सिंह धामी जी के युवा नेतृत्व वाली सरकार है, जो पर्यटन, प्रगति और रोजगार के लिए काम कर रही है।दूसरी ओर, वो पुरानी मानसिकता है जिसने दशकों तक उत्तराखंड में पलायन के हालात पैदा किए। कुमाऊं को तो वैसे भी मंदिरों का स्थान कहते हैं। अल्मोड़ा के कटारमल सूर्य मंदिर पर अगर ध्यान दिया गया होता, तो ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर की तरह यहां भी देश-विदेश से पर्यटक आते। हमने कटारमल सूर्य मंदिर को उसकी पहचान देने का संकल्प लिया है।

केंद सरकार ने बनाएं 80 लाख नए घर

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए देश भर में 80 लाख नए पक्के घर बनाने का तय किया है। उत्तराखंड में जिन गरीबों को पक्के घर मिलने रह गए हैं, उन्हें हमारी सरकार खोज-खोज कर पक्के घर देने का काम करेगी।

कांग्रेस की नीति- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’।

उत्तराखंड के सामर्थ्य पर सवाल उठाने वाले मांग रहे हैं वोट: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि “उत्तराखंड में आपसे वो लोग वोट मांगने आ रहे हैं, जिन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया। भारत में हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया, पूरे देश ने देखा, उत्तराखंड उन राज्यों में शामिल हुआ जिसने सबसे पहले 100% पहली डोज़ का रिकॉर्ड बनाया।”यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं, इसलिए यहाँ तो ऐसे ही चलना पड़ता है! लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘आल वेदर’ रोड का काम चल रहा है। जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहाँ आज पहाड़ों पर रेल भी पहुँच रही है।

डबल इंजन सरकार का उत्तराखंड में आना तय

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं, अच्छे इरादों को भूलते नहीं हैं और कभी भी नेक नियत वालों का साथ छोड़ते नहीं हैं। इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता-जर्नादन लड़ रही है।

उत्तराखंड के लोग ये बात जानते हैं कि, भाजपा सरकार ही इस दशक को उत्तराखंड का उज्ज्वल दशक बना सकती है। इसलिए, एक बार फिर डबल इंजन की सरकार, उत्तराखंड में आना तय है।

Related posts

सानिया मिर्जा ने किया ऐलान, फिल्ममेकर रोनी स्क्रूवाला बनाएंगे उनके जीवन पर आधारित फिल्म

Rani Naqvi

यूपी: अपने चहेते को मुख्य सचिव बनवाने में जुटे योग गुरु बाबा रामदेव !

bharatkhabar

फारूक ने कश्मीर को लेकर फिर दिया विवादित बयान, आरएसएस ने किया पलटवार

Breaking News