featured दुनिया देश

मोदी की अमेरिका यात्रा, 26 जून को डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगी वार्ता

turmp anb modi मोदी की अमेरिका यात्रा, 26 जून को डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगी वार्ता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का प्रस्ताव दिया है। अमेरिका में नए प्रशासन का कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी का पहली बार अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। वह 26 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी 1 वीजा समेत भारत के कई मुद्दों को लेकर बात करेंगे। सोमवार को विदेश मंत्री ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा की शुरुआत 25 जून से शुरू होने की घोषणा की और बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस मुलाकात के कई मायने हैं। इससे द्विपक्षीय संबंधों एक अलग गति प्रदान होगी।

turmp anb modi मोदी की अमेरिका यात्रा, 26 जून को डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगी वार्ता

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 26 जून को पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे। ऐसे में सत्ता में आने के बाद पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण के बाद मोदी पहली बार अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीब 3 बार फोन पर बात हो रखी है। एच1-बी वीजा के नियमों को ताक पर रखते हुए इस मुलाकात के मायने काफी अहम बताए जा रहे हैं क्योंकि इसके तहत अमेरिका में काम कर रहे भारतियों की नौकरियां खतरे का साए में आ रही हैं यहा तक की कई लोगों ने अपनी नौकरी भी गवां दी है। वही आपको बता दें कि अमेरिका में ओबामा प्रशासन के दौरान पीएम मोदी ने 8 बार पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के साथ बैठकें की थी। यही नहीं साल 2015 में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर अतिथि भारत में शिरकत की थी।

पीएम मोदी आतंकवाद के समेत क्षेत्रीय सुरक्षा पर डोनाल्ड ट्रंप से बात कर सकते हैं। साथ ही व्यापार बढ़ाने के अलावा दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चाएं की जा सकती है। इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस का कहना है कि अमेरिका भारत को एक बड़े रक्षा भागीदार के रूप में देखता है।

Related posts

निजी कंपनी के अधिकारी ने की आत्महत्या, यौन उत्पीड़न के लगे थे आरोप

Ankit Tripathi

पाक गोलीबारी पर बोले फारूक, शांति के लिए युद्ध विकल्प नहीं

Breaking News

भारतीय सेना ने 2017 में 28 शहदतों का बदला 138 पाक सैनिकों को मारकर लिया

Breaking News