Breaking News featured देश

पीएम मोदी जापान यात्रा पर रवाना, हो सकता है परमाणु समझौता

PM Modi departs for his three day visit to Japan nuclear deal expected पीएम मोदी जापान यात्रा पर रवाना, हो सकता है परमाणु समझौता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान के लिए रवाना हो गए। वह टोक्यो में वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, पूर्व का दौरा शुरू। इस बार वार्षिक सम्मेलन जापान में है। प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो के लिए रवाना हो गए।

pm-modi-departs-for-his-three-day-visit-to-japan-nuclear-deal-expected

मोदी ने बुधवार को कहा था कि दोनों देशों के बीच हाईस्पीड रेल सहयोग से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, भारत और जापान के बीच हाईस्पीड रेलवे सहयोग दोनों देशों के बीच सहयोग का उदाहरण है। इससे न सिर्फ हमारे व्यापार और निवेश संबंध मजबूत होंगे बल्कि भारत में कौशल रोजगार का भी सृजन होगा, बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और मेक इन इंडिया अभियान को बल मिलेगा।

 

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पिछले साल भारत के दौरे के दौरान मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड रेलवे लाइन के निर्माण पर प्रतिबद्धता जताई थी।मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री आबे और मैं 12 नवंबर को कोबे की यात्रा करेंगे। हम दोनों कोबे में कावासाकी भारी उद्योग इकाई का दौरा करेंगे जहां हाईस्पीड रेलवे का निर्माण किया जाना है। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह दूसरी जापान यात्रा है।

Related posts

Lucknow: टेंडर पॉम अस्पताल में युवती की मौत मामले में आया नया मोड़, दुष्कर्म की भी आशंका

Aditya Mishra

छठी गिल रिपोर्ट तैयार, खैहरा-मान पर दर्ज झूठे मामले वापस लेगी सरकार

lucknow bureua

प्रो. विनीत शर्मा बने केजीएमयू के कार्यवाहक कुलपति

sushil kumar