featured Breaking News देश

‘मेक इन इंडिया’ से और करीब आ सकते हैं भारत-ब्रिटेन: पीएम मोदी

Modi 'मेक इन इंडिया' से और करीब आ सकते हैं भारत-ब्रिटेन: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत के ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका है। मोदी ने भारत, ब्रिटेन टेक सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान कहा, “उद्यमशीलता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की भारत, ब्रिटेन संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका है।”

modi

मोदी ने थेरेसा मे के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले भारत की यात्रा करने के लिए धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा, “हमें शिक्षा और अनुसंधान अवसरों में युवा लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट दोनों देशों के रिश्तों में एक अहम रोल निभा सकता है।”

उन्होंने कहा, “दोनों देशों के समक्ष आर्थिक चुनौतियां हैं जिनसे व्यापार एवं वाणिज्य प्रभावित सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है। हम दोनों को मिलकर नए अवसरों का सृजन करना चाहिए।”

व्यापार बढ़ाने पर जोर:-

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने सोमवार को भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और अवसरों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक विशेष संबंध साझा करते हैं। थेरेसा ने भारत, ब्रिटेन टेक सम्मेलन में कहा, “भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत संभवानाएं हैं। हमारा संबंध बहुत ही विशेष है।”

थेरेसा ने कहा कि ब्रिटेन अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुधारों पर काम कर रहा है और भारतीय निवेश से हमारी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने में मदद हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों के लिए ब्रिटेन की यात्रा करना आसान होगा। थेरेसा ने कहा, “नियमित तौर पर ब्रिटेन आने वाले भारतीयों के लिए एक पंजीकृत यात्रा योजना है।”

बता दें कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद थेरेसा मे की यह पहली भारत यात्रा है।

Related posts

ऑक्सीजन दो नहीं तो होगा धरना, बीजेपी सांसद ने जारी किया वीडियो

Aditya Mishra

यूपी जिला पंचायत चुनाव के बाद अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कह दी ये बात

Shailendra Singh

आजम खान का विचादित बयान, पीएम मोदी को बताया रावण

Rahul srivastava