Breaking News यूपी

ऑक्सीजन दो नहीं तो होगा धरना, बीजेपी सांसद ने जारी किया वीडियो

ऑक्सीजन दो नहीं तो होगा धरना, बीजेपी सांसद ने जारी किया वीडियो

लखनऊ: बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने एक बार फिर वीडियो जारी करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर हो रही समस्याओं पर सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास किया। आम लोगों की मदद के लिए सांसद ने वीडियो के माध्यम से आवाज उठाई और मदद न मिलने पर धरने पर बैठने की बात कही।

वीडियो में कही महत्वपूर्ण बात

सांसद कौशल किशोर ने कहा कि मैं सरकार को यह बताना चाहता हूं कि लखनऊ में ऑक्सीजन की बड़ी किल्लत है। जो लोग घरों के अंदर आइसोलेशन में हैं, उनको अगर समय से ऑक्सीजन मिलती रहेगी तो जान बच जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल पर भी भार कम हो जाएगा।

लग रही है लंबी लाइन

सांसद ने कहा कि यह हमारी सबकी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएं। लखनऊ के कई जगहों पर रिफिलिंग प्लांट के बाहर लंबी लंबी लाइन लग रही है। लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान हो रहे हैं। मदद के लिए लगातार फोन आ रहे हैं, लेकिन सही तरीके से हम लोग भी कोई मदद नहीं कर पा रहे।

धरने पर बैठने की मजबूरी

इतना ही नहीं सांसद कौशल किशोर ने अपने वीडियो में कहा कि उनके पास धरने पर बैठने की मजबूरी सामने आ जाएगी। प्रशासन की तरफ से अगर इस समस्या का समाधान नहीं होगा तो वह धरने पर भी बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं धरने पर बैठा नहीं चाहता, इससे अफरा-तफरी का माहौल हो जाएगा। लोगों की अगर ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मौत हो जाएगी,  तो यह बड़ी भयावह स्थिति होगी।

बाराबंकी का ऑक्सीजन प्लांट बंद, लखनऊ समेत कई जिलों की सप्लाई ठप

सभी लोगों को उपलब्ध ऑक्सीजन

सांसद कौशल किशोर ने वीडियो के आखिर में सरकार से निवेदन किया कि सभी लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाए। जो लोग लाइन में लगे हैं, उनको प्राणवायु देकर जीवन रक्षा करने की जिम्मेदारी सबकी बनती है। उन्होंने कहा कि मेरी बात को संज्ञान में लेकर सरकार को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

इसके पहले भी सांसद कौशल किशोर ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पिछले दिनों उन्होंने बताया कि लगातार अधिकारियों को फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठ रहा है। मदद के लिए लोग उनके पास गुहार लगा रहे हैं, लेकिन वह चाह कर भी लोगों की मदद नहीं कर पा रहे। कोरोना महामारी के बीच बीजेपी सांसद का इस तरह से वीडियो जारी करना कई सवाल खड़े करता है।

Related posts

किसानों को आत्‍मनिर्भर बनाने में जुटा किसान संघ

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश सरकार का बजट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध

sushil kumar

रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर शिवसेना ने प्रखर किया विरोध

piyush shukla