featured Breaking News देश

रेल बजट की जगह किसान बजट पेश करे सरकार: राहुल

Rahul Gandhi 2 रेल बजट की जगह किसान बजट पेश करे सरकार: राहुल

कानपुर। उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कानपुर जिले की घाटमपुर तहसील में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार रेल बजट समाप्त करने जा रही है तो करे लेकिन अब किसान बजट बनाया जाए। यहां आयोजित खाट पंचायत में उन्होंने कहा कि आम बजट से पहले रेल बजट की तरह किसान बजट पेश किया जाए। कांग्रेस सदन में यह मुद्दा उठाएगी और सरकार को किसान बजट बनाने पर मजबूर करेगी।

rahul-gandhi

राहुल ने कहा कि देश के किसानों को छला जा रहा है, उनके लिए अब अलग बजट बनाने और सदन में पेश करने का वक्त आ गया है। फसल बीमा का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है, ब्यूरोक्रेट किसानों का भाग्य तय करता है। उन्होंने कहा कि फसल का चाहे 10 फीसदी नुकसान हो या 20 फीसदी उसका पूरा पैसा मिलना चाहिए।

राहुल ने कहा कि चाह कर भी किसान बच्चों को नहीं पढ़ा पाता है। मोदी सरकार ने अरबपति उद्योगपतियों का एक लाख दस हजार करोड़ रुपया माफ कर दिया और किसान का कर्ज माफ करने के लिए उनके पास पैसा नहीं है। उनकी सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ किया था, फिर सरकार आई तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी के पास विदेश यात्राओं और उद्यमियों से मिलने का समय है लेकिन देश के किसान का दर्द जानने के लिए उनके पास समय नहीं है। मोदी सरकार मनरेगा का गला घोंट रही है, कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। राहुल ने कहा कि अच्छे दिन तो नहीं आए, दिन और खराब हो गए। मोदी ने साल में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, दो सालों में एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं मिला। किसान 40 रुपये में दाल बेचता है और फिर कुछ दिन बाद वही दाल 200 रुपये में खरीदता है। बिचैलिए हावी हैं और सरकारें कुछ नहीं कर पा रही हैं।

Related posts

स्वास्थ्य महानिदेशक भी हुए कोरोना पाज़िटिव, मेदांता के निदेशक भी चपेट में

Aditya Mishra

आप के 20 विधायक अयोग्य घोषित, चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्ट

Rani Naqvi

मुलायम सिंह की पत्‍नी साधना का बड़ा बयान, ‘राजनीति में आने की थी इच्‍छा’

Rahul srivastava