featured देश

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सीएए के समर्थन और विरोध में हिंसा के दौरान एक युवक मे पुलिस पर तानी पिस्तोल

दिंल्ली हिंसा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सीएए के समर्थन और विरोध में हिंसा के दौरान एक युवक मे पुलिस पर तानी पिस्तोल

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध में हिंसा के दौरान एक युवक ने पुलिसवाले पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उसने फायरिंग भी की। वीडियो में युवक पुलिसकर्मी की ओर भागते हुए देखा गया। वीडियो के अनुसार, हिंसा के दौरान जाफराबाद में युवक ने फायरिंग की। सड़क पर चारों ओर पत्थर भी देखे गए। दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मद्देनजर लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।जाफराबाद हिंसा में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। इसके तहत चार या ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है। पुलिस ने बताया, ‘उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं हुई हैं।’ 

बता दें कि पुलिस ने कहा, ‘दिल्ली और खासकर उत्तर पूर्वी जिले के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील की जाती है। मीडिया से भी ऐसी तस्वीरें प्रसारित नहीं करने की अपील है जिससे आगे और स्थिति खराब हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हालात सामान्य बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर पूर्वी जिले के प्रभावित इलाके में धारा 144 लगा दी गई है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

मिशन शक्ति का तीसरा चरण 30 जुलाई से, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

शिवराज ‘राज’ में सुरक्षित नहीं बेटियां! सात साल की मासूम बच्ची से हुआ रेप,

Ankit Tripathi

सूर्यग्रहण और शनि अमावस्या एक साथ, संकट से बचने के लिए जरूर अपनाएं ये उपाय

Neetu Rajbhar