featured देश

दिल्ली हिंसा को लेकर केजरीवाल किया ट्विट, कहा पुलिस हिंसा को काबू करने में नाकाम, तैनात की जाए सेना

केजरीवाल जी दिल्ली हिंसा को लेकर केजरीवाल किया ट्विट, कहा पुलिस हिंसा को काबू करने में नाकाम, तैनात की जाए सेना

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है। बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली पुलिस हिंसा को काबू करने में नाकाम रही है। ऐसे में हिंसा वाले क्षेत्र में सेना की तैनाती होनी चाहिए। दिल्ली सीएम इस मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं। अभी हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है। 

ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए। मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं। आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी इलाके में पिछले तीन दिनों से हिंसा हो रही है। इस दौरान कई क्षेत्रों में पत्थरबाजी, आगजनी हुई। अब तक दिल्ली हिंसा में 20 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है। बता दें कि मंगलवार को भी दिल्ली के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा राज्य के नेता, अधिकारी भी शामिल हुए थे। 

अमित शाह के साथ बैठक करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गृह मंत्री ने उन्हें दिल्ली में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की बात कही है। वहीं अरविंद केजरीवाल से पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऐसी ही मांग की थी। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस हिंसा को काबू करने में नाकाम रही है और भीड़ के साथ ही मिल गई है। ऐसे में तुरंत प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती की जानी चाहिए।

Related posts

सेना मोदी की निजी सम्पत्ति नहीं, आर्मी का उपयोग राजनीति में न करें: राहुल गांधी

bharatkhabar

सेना भर्ती पेपर लीक मामले में 18 लोग गिरफ्तार

kumari ashu

UP Election 7th Phase Voting: यूपी की 54 सीटों पर हुआ 56.77% मतदान

Neetu Rajbhar