दुनिया

गलती से अपने ही सौनिकों पर फिलीपीनी एयर जेट ने गिराया बम

philipin गलती से अपने ही सौनिकों पर फिलीपीनी एयर जेट ने गिराया बम

फिलीपींस में चरमपंथियों पर बम बरसा रहे वायुसेना के एक विमान ने गलती से एक बम अपने ही सैनिकों पर गिरा दिया। जिससे हादसे में उसके 11 सैनिकों की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए। फिलीपींस के दक्षिण शहर में इन चरमपंथियों ने एक हफ्ते से लोगों को बंधक बनाए रखा था। ऐसे में इन आतंकियों को खदेड़ कर लोगों को रिहा कराने के लिए सेना ने यहां धावा बोला था। जिसमें उन्होंने एक बम धोके से अपने ही सैनिकों पर गिरा दिया और उनके 11 सैनिकों की जान चली गई।

philipin गलती से अपने ही सौनिकों पर फिलीपीनी एयर जेट ने गिराया बम

बता दें कि फिलीपीनी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रेस्टिटुटो पैडिला ने गुरुवार को कहा कि मार्चेटी एस-211 जेट मरावी शहर में आतंकवादियों पर बम गिरा रहा था। लेकिन इसी दौरान चरमपंथियों के साथ आमने-सामने का मुकाबला कर रहे सैनिकों पर एक बम जा गिरा। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने इमारतों और घरों का कवर लिया हुआ है। विमान ने तीन बार सही टार्गेट पर बम गिराए, जिसके बाद एक बम गलती से उनके ही खेमे पर गिर गया।

साथ ही प्रवक्ता का कहना है कि सेना ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं, जो विद्रोहियों को रोकने में सरकारी बलों को हो रही चुनौतियों को दर्शाता है बावजूद इसके कि सैनिकों की संख्या ज्यादा है।

Related posts

उत्तर कोरिया ने फिर किया परमाणु परीक्षण, दुनियाभर की एजेंसियां अलर्ट !

bharatkhabar

भारत 2022 तक गैर-जीवाश्म ईंधन में 175 गीगावॉट तक हिस्सा बढ़ाएगा: प्रधानमंत्री

Trinath Mishra

कोरोना मरीजों में चिप लगाकर उनके दिमाग को कैसे कंट्रोल कर रहे यहूदी?

Mamta Gautam