featured Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया ने फिर किया परमाणु परीक्षण, दुनियाभर की एजेंसियां अलर्ट !

Kim Jong उत्तर कोरिया ने फिर किया परमाणु परीक्षण, दुनियाभर की एजेंसियां अलर्ट !

सोल। उत्तर कोरिया में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप जिस क्षेत्र में आया है वह परमाणु परीक्षण स्थल के समीप स्थित है। वहीं दक्षिण कोरिया ने इस घटना पर परमाणु परीक्षण की आशंका जताई है। अमेरिका, यूरोप और चीन की भूकंप जांचने वाली एजेंसियों के अनुसार भूकंप सतही स्तर पर 0030 जीएमटी पर आया था।

kim-jong

दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अपनी स्थापना दिवस पर 5वां परमाणु परीक्षण किया है। इस परीक्षण के कारण वहां 5.3 तीव्रता का भूकंप भी महसूस किया गया है। दुनिया भर की जांच एजेंसियां इस घटना के बाद से सतर्क आ गई है। भूकंप मापने वाले यंत्रों ने इशारा किया है कि ये परमाणु परीक्षण वाला झटका है। इसकी पुष्टि अमेरिकी भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी की है।

इसी साल जनवरी माह में हुए चौथे परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के खिलाफ आर्थिक और दूसरे प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया गया था। लेकिन अमरीका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई साझा कदम उठाने में दिक्कत आ सकती है।

Related posts

सेना के राजनीतिकरण पर लगाम लगाना जरूरी: बिपिन रावत

Breaking News

कश्मीर पर प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री की राय एक नहीं : कांग्रेस

bharatkhabar

हरदोई- ट्रक की रफ्तार ने युवक को रौंदा

Breaking News