featured बिज़नेस

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी, ईंधन की कीमतों में बड़ी राहत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 21 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी है। बीते शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में बड़ी राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इसका फायदा पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की कटौती के तौर पर मिला है। डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ है। बीते शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 79.18 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं, डीजल की बात करें तो इसकी कीमतें 73.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं।

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल पर 11 पैसे और डीजल पर 23 पैसे की हुई बढ़ोतरी

बता दें कि मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। यहां एक लीटर पेट्रोल 84.68 रुपये का मिल रहा है। इसकी कीमतों में 18 पैसे की कटौती हुई है। वहीं, डीजल भी 14 पैसे सस्ता हुआ है। इस कटौती के साथ यह 77.18 के स्तर पर बंद हुआ है। अगस्त महीने से अक्टूबर की शुरुआत तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई थी। हालांकि अक्टूबर के मध्य से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने लगी। इसका सीधा फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर मिला है। कच्चे तेल की सप्लाई करने वाले देशों की तरफ से तेल की आपूर्ति बढ़ाए जाने से इसकी कीमतें सात महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। ब्रेंट क्रूड 72.65 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

Related posts

#JusticeforSulabh: पत्नी ने जताई हत्या की आशंका, कहा- हमें न्याय चाहिए

Shailendra Singh

अब बसपा सरकार में मंत्री रहे रतनलाल का मायावती पर बड़ा आरोप

bharatkhabar

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बरामद किए एक करोड़ रुपये से अधिक

Rani Naqvi