featured देश राज्य

CBI विवाद के बीच में कूदे खड़गे, सरकार के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

रुप CBI विवाद के बीच में कूदे खड़गे, सरकार के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच के विवाद को लेकर सियासत गरमा गई है। विपक्ष को सीबीआई के बहाने मोदी सरकार को घेरने का नया मौका मिल गया है।

रुप CBI विवाद के बीच में कूदे खड़गे, सरकार के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दायर की याचिका

वहीं, इसी बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के फैसले पर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता खड़गे ने अपनी याचिका में कहा कि अधिनियम के मुताबिक, सीबीआई निदेशक की नियुक्ति या उसे हटाने के बारे में नेता प्रतिपक्ष, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश की तीन सदस्यीय समिति को ही अधिकार है।

CBI विवाद: राकेश अस्थाना के खिलाफ कोर्ट में पेश हुए डीएसपी देवेंद्र

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के पास सीबीआई निदेशक के खिलाफ कार्रवाई का कोई अधिकार नहीं है। ड़गे ने इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने की कार्रवाई अवैध है और यह सीबीआई अधिनियम का उल्लंघन भी है।

CBI विवादः निदेशक आलोक वर्मा और अस्थाना को तलब कर सकता सीवीसी,जानें क्या है मामला

पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने खड़गे से कहा था कि वह इस संबंध में याचिका दायर करें। खड़गे सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करने वाली समिति के सदस्य भी हैं।

कांग्रेस नेता शशि थरूर का विवादित बोल, बिच्छू से की PM मोदी की तुलना

Related posts

माध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन के शहरों का एलान

Shubham Gupta

अलविदा 2017- विजय माल्या आया सीबीआई कि गिरफ्त में

Rani Naqvi

पाक को उम्मीद, भारत से वार्ता की हो सकती है बहाली!

Rahul srivastava