featured बिज़नेस

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार कटौती, राजधानी दिल्ली में भी घटे दाम

petrol pump पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार कटौती, राजधानी दिल्ली में भी घटे दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती हुई है। साथ ही लंबे समय के बाद राजधानी में डीजल की कीमत 72 रुपए प्रति लीटर से नीचे आई है। शनिवार को कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.91 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.10 रुपए प्रति लीटर थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में डीजल 71.74 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।

petrol pump पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार कटौती, राजधानी दिल्ली में भी घटे दाम
petrol pump

वहीं मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 82.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। जबकि डीजल की भाव 75.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है। शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल का भाव 82.62 रुपए प्रति लीटर था। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 78.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का भाव 73.60 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत कटौती के बाद शनिवार को 79.88 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई, जबकि डीजल का भाव 75.83 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं नोएडा में शनिवार को पेट्रोल 75.44 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 70.12 रुपए प्रति लीटर के भाव पर आ गया है।

बता दें कि इससे पहले पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। दिल्ली में छह सितंबर को डीजल का भाव 71.55 रुपए लीटर था, उसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल चार अक्टूबर को 75.45 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था। पेट्रोल का भाव नौ अगस्त को दिल्ली में 77.06 रुपए लीटर था, जबकि चार अक्टूबर को 84 रुपए लीटर हो गया था।

Related posts

इस वजह से दी जाती है बकरीद पर बकरे की कुर्बानी

mohini kushwaha

यूपी पंचायत चुनाव: जारी नहीं होगी लिस्ट, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Pradeep Tiwari

PAKvsNZ: टी-20 मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी 6 विकेट से मात

mahesh yadav