featured देश

छत्तीसगढ़ : भाजपा को समर्थन के सवाल पर जोगी-माया के अलग-अलग दावे

वाजपेयी रहते तो बीजेपी शायद इतनी जनविरोधी,संकीर्ण,संकुचित,अहंकारी पार्टी नही होती-मायावती

नई दिल्ली : पांचो राज्यों में राजनीतिक पार्टियां पुरजोर की ताकत लगा रहे हैं। सभी राजनेता एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन की तलाश में जुट गए हैं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस का विकल्प होने का दावा करने वाले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के दोनों मुखिया अगली सरकार को समर्थन देने के सवाल पर आमने-सामने हो गए हैं।

mayawati 1 छत्तीसगढ़ : भाजपा को समर्थन के सवाल पर जोगी-माया के अलग-अलग दावे

दरअसल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया अजीत जोगी ने कहा कि अगली सरकार बनाने में यदि समर्थन करने जैसी स्थिति उत्पन्न् हुई तो वे भारतीय जनता पार्टी के साथ जाएंगे। छत्तीसगढ़ दौरे पर आईं मायावती ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे पर भाजपा को समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता।

भाजपा को अपना समर्थन देना चाहते हैं जोगी

अजीत जोगी ने बिना मायावती से सलाह मशविरे के एक बयान देते हुए कहा कि वैसे तो इस बार गठबंधन की ही सरकार राज्य में बनेगी पर यदि किसी परिस्थिति वश ऐसा नहीं हुआ तो वे भाजपा को अपना समर्थन देना चाहेंगे। फिर क्या था मायावती के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान जब उनके समक्ष यह मामला उठा तो माया ने कहा भाजपा के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता वे विपक्ष में बैठना पसंद करेंगी।

अजीत जोगी पर बोला कांग्रेस ने हमला

गठबंधन के दोनों प्रमुखों के विरोधाभाषी बयान को देखते हुए गठबंधन के भविष्य को लेकर चर्चा प्रारंभ हो गई है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिहंदेव ने कहा कि कांग्रेस तो पहले से कहती रही है कि जोगी भाजपा की बी टीम हैं। राजनाथ सिंह और जोगी के बयान से इस बात की पुष्टि भी हो गई है। जोगी के भाजपा समर्थन से कांग्रेस की सेहत पर कोई नुकसान नहीं होगा। कांग्रेस अकेले प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

Related posts

रुपये की गिरावट पर बोले अमित शाह कहा, जल्द तलाशेंगे हल

mahesh yadav

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज, 21 लोगों की मौत

Rahul

अंकित मर्डर केस: सीएम पर लगा आरोप, मुआवजा मांगा तो उठकर चले गए

Vijay Shrer