Breaking News यूपी

अफगानिस्तान में यूपी के भी कई लोग फंसे, जानिए क्या है अपडेट

अफगानिस्तान में यूपी के भी कई लोग फंसे, जानिए क्या है अपडेट

लखनऊ: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां स्थिति काफी बिगड़ गई है। उन लोगों को अब देश में रहना खतरे से खाली नहीं लग रहा है। अफगानिस्तान में यूपी के भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है।

अचानक अफगानिस्तान में हालात बदल गए तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के राष्ट्रपति को देश छोड़ना पड़ा। कई लोग अपने घर से बेघर हो चुके हैं, वहीं भारी संख्या में पलायन भी जारी है। इसी बीच अलग-अलग सरकारें अपने देश के लोगों को वहां से निकालने की कोशिश कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बीच 14 लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। अभी उन सब से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन सभी लोग अपने देश वापस आना चाहते हैं और लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।

अफगानिस्तान एयरपोर्ट पर भी तालिबान का कब्जा होने के कारण विमानों के आवागमन पर रोक लगी हुई है। पिछले कुछ दिनों से तालिबान एयरपोर्ट पर विमान उतर रहे थे और लोगों को देश से रेस्क्यू किया जा रहा था, लेकिन सोमवार को हालात और बिगड़ गए। इसके बाद अभी एयरपोर्ट पर सभी तरह की कमर्शियल उड़ान पर रोक लगा दी गई है।

Related posts

लखनऊ: धर्म बदलकर महिला से रचाई शादी, नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म

Shailendra Singh

बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस पार्टी है समाप्ति की ओर

Aditya Mishra

चुनावी रंजिश के चलते हुई एक और हत्या : हरदोई

Arun Prakash