देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश राज्य

पानी के लिए कूएं के सहारे हैं लोग, सरकार हो गई बहरी, संकट से कैसे उबरे जनता?

water well पानी के लिए कूएं के सहारे हैं लोग, सरकार हो गई बहरी, संकट से कैसे उबरे जनता?

महाराष्ट्र। कहते हैं जल है तो कल है लेकिन महाराष्ट सरकार के लिए यह स्लोगन बेमानी हो गया है। अमरावती जिले के मेलघाट में रहने वालों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी के लिए 40 फीट गहरे कुएं में उतरकर एक बाल्टी पानी मुश्किल से मिल पा रहा है। ग्रामीण शिवराज बेलकर ने न्यूज एजेंसी एनएनआई को बताया कि उन्हें 40 फीट नीचे जाना पड़ता है। पहले गंदे पानी को हटाते हैं और फिर साफ पानी के लिए इंतजार करते हैं कभी-कभी साफ पानी के इंतजार में पूरा दिन लग जाता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के अधिकतर पानी के हिस्से पर सिर्फ कुछ लोगों का ही कब्जा है, उन्हीं के मुताबिक लोगों को पानी मिलता है। अधिकारियों की उदासीनता पर के चलते इस तरह की समस्या वर्षों से लगातार जारी है, न तो सरकार और न ही कोई और कुछ कर रहा है। मेलघाट गांव में कुल तीन कुएं हैं हालात ऐसे हैं कि कुछ लोग तो पीने का पानी लाने के लिए वहां बिस्तर डालकर सोते हैं।

उधर अमरावली जिले के ही सोनपुर गांव के एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता निशांत सरप ने कहा कि ग्रामीणों को पीने से पहले पानी उबालने की सलाह दी गई है। हमने सीनियर अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। यह भी सलाह दी है कि सभी को पीने से पहले पानी को उबालना चाहिए, उन्हें कुएं से पानी नहीं पीना चाहिए, जिसे पीने से रोक दिया गया है।

Related posts

एयरसेल मैक्सिस केसःचार्जशीट में पी.चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम का नाम शामिल

mahesh yadav

फिर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर दागे मोर्टार

Pradeep sharma

Punjab Election: पिता की विरासत बचाने के लिए सियासी मैदान में कूदी तीन बेटियां

Neetu Rajbhar