featured यूपी

इन 18,000 मरीजों ने बिना अस्पताल गए कोरोना को हराया, आखिर कैसे?

इन 18,000 कोरोना मरीजों ने बिना अस्पताल गए दी कोरोना को मात, आखिर कैसे?

गोरखपुर: कोरोना एक तरफ जहां काल बनकर आम आदमी के लिए समस्या खड़ी कर रहा है। वहीं गोरखपुर से एक सुकून देने वाली खबर सामने आई, जहां 18,000 मरीजों ने इस संक्रमण को आसानी से मात दे दी। बिगड़ते माहौल में यह खबर आशा की एक किरण बनकर सामने आई है।

आखिर कैसे हुए पूरी तरह से ठीक

किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए आत्मविश्वास सबसे ज्यादा जरूरी होता है। गोरखपुर के इन नागरिकों ने यह बात सही साबित कर दी। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर इन लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया और बिना डरे घर पर रहकर संक्रमण को मात दे दी।

इन्हें इलाज कराने के लिए किसी भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी। घर में ही इनका इलाज किया गया और पूरी तरह से सभी ठीक हुए। अभी भी 4000 लोग होम आइसोलेशन में हैं और उनमें भी भारी सुधार देखने को मिल रहा है।

खराब हालत के बीच बंधी उम्मीद

कोरोना से निपटने के लिए ऐसा नहीं है कि सभी को अस्पताल ले जाना होता है, घर पर रहकर भी इसका इलाज संभव है। सिर्फ डॉक्टरों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना आवश्यक होता है। इसी से जुड़े मामले में सीएमओ डॉक्टर पांडे बताते हैं कि इस बीमारी के दौरान आत्मविश्वास मजबूत रखना सबसे जरूरी है।

इसके साथ ही ऑक्सीजन स्तर पर भी ध्यान देना होता है। यदि 94 से नीचे ऑक्सीजन का स्तर आ जाए तो सांस लेने में दिक्कत शुरू हो जाती है। इसके बाद अस्पताल में इलाज करवाने की आवश्यकता पड़ती है, अन्य परिस्थितियों में घर पर ही बेहतर इलाज संभव है। इन दिनों अस्पताल में वैसे भी बेड को लेकर बड़ी मारामारी देखी जा रही है, ऐसे में होम आइसोलेशन से इतना सफल परिणाम प्रेरणा का माध्यम है।

Related posts

यूपी: कम नहीं हो रही BJP की मुश्किलें, 24 घंटे में एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा

Saurabh

‘आप’ की मुसीबते बढ़ी, पंजाब के पार्टी ऑब्जर्वर पर लगा रेप का आरोप

shipra saxena

भारत के खिलाफ वनडे टीम में नहीं होगी ड्वेन ब्रावो की वापसी

mahesh yadav