featured देश राज्य

पीडीपी स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर नहीं पहुंचे पार्टी के 10 विधायक

mahbuba mufti

नई दिल्ली: पीडीपी शनिवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है। लेकिन इस स्थापना दिवस में पीडीपी में फूट पड़ गई है। स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के 10 विधायक नहीं पहुंचे हैं। नहीं पहुंचने वालों में 7 विधायक और 3 एमएलसी शामिल हैं। खबर के मुताबिक स्थापना दिवस के दौरान पीडीपी के बागी विधायक ने दस विधायकों के साथ अलग कार्यक्रम किया है।

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

भाजपा में हुए थे शामिल

आपको बात दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर में पीडीपी की युवा शाखा के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह अपने 10 से अधिक समर्थकों के साथ गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख रवींद्र रैना ने अपनी पार्टी में सिंह का स्वागत किया है।

जम्मू और लद्दाख क्षेत्र की अनदेखी की है

वहीं इस दौरान भाजपा के प्रदेश महासचिव युद्धवीर सेठी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता शामिल भी शामिल रहे। उन्होंने पीडीपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह अपनी जगह आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पीडीपी ने सत्ता में आने के बाद जम्मू और लद्दाख क्षेत्र की अनदेखी की है।

पीडीपी के गठबंधन से अलग हुई थी बीजेपी

बता दें कि पिछले महीने बीजेपी राज्य में पीडीपी के साथ गठबंधन से अलग हो गई थी। इसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। वहीं पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी ने रमजान के दौरान सीजफायर की पहल शुरू की थी। मेरी केन्द्र से अपील है कि हुर्रियत के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं और उनके साथ बातचीत की शुरूआत करें।

Related posts

राज्यसभा में भाजपा की मजबूती से जीएसटी की उम्मीद बढ़ी

bharatkhabar

तीनों ने मिलकर किया दुष्कर्म फिर चाकू से पेट पर किया 16 वार, बर्बरता की सारी हदें पार

Shailendra Singh

चांडी ने किया नारंगी पासपोर्ट का विरोध, कहा- इससे होगा भेदभाव

Breaking News