featured देश

Parliament Live Updates: विपक्ष के हंगामे के कारण संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से पहले हुआ समाप्त

संसद Parliament Live Updates: विपक्ष के हंगामे के कारण संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से पहले हुआ समाप्त

Parliament Live Updates || संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार कई मुद्दों को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। इसी बीच आज यानी बुधवार को भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इसके बाद सभापति ने लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।

इसी के साथ ही निलंबित राज्यसभा सांसदों की सूची में एक और नाम डेरेक ओ ब्रायन का जुड़ गया है। आपको बता दें कल राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान गलत व्यवहार करने के कारण तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित किया गया है। दरअसल चुनाव सुधार से जुड़े कानून को पारित करते वक्त तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने रूल बुक को महासचिव के टेबल के सामने से गया था। वही विपक्ष पहले ही सदन से वर्कआउट कर चुका था। इसलिए विधायक पर मतदान की जरूरत नहीं पड़ी और विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। 

गौरतलब है कि विपक्ष की ओर से लगातार 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को वापस लेने एवं लखीमपुर खीरी में घटित घटना को लेकर गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है।

वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद सिंह जोशी के मुताबिक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा 82% उत्पादकता दर्ज की है जबकि राज्यसभा ने 42% उत्पादकता दर्ज की है।

वहीं राज्यसभा को अनिश्चितकाल तक स्थगित करते हुए सभापति बकाया नायडू ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में सदन का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा उन्होंने कहा यह और बेहतर हो सकता था सभी को आत्म निरीक्षण करने की आवश्यकता है। कि क्या गलत हुआ है। नियमों, विनियमों पर क्रियाओं पर ध्यान रखने की काफी जरूरत है।

 वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में व्यवधान के कारण 18 घंटे 38 मिनट का समय बर्बाद हुआ है हालांकि इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा भी हुई और उन्हें मंजूरी भी दी गई है उन्होंने कहा इस सत्र के दौरान मुख्य रूप से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन, जलवायु परिवर्तन जैसे कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है।

गौरतलब है कि इस वर्ष शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हुआ था और इस कार्यक्रम की समाप्ति 23 दिसंबर को होनी है। लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही निर्धारित समय से 1 दिन पूर्व ही समाप्त हो गई है। 

Related posts

भाजपा से मिले हुए है रामगोपाल यादव : शिवपाल

shipra saxena

बीजेपी की रैली का राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने किया थाली पीटकर विरोध

Rani Naqvi

सावधान! फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप हैकिंग कर रुपए ऐंठ रहे हैं साइबर अपराधी

Shailendra Singh