Breaking News featured देश

शशिकला पर असमंजय बरकरार, पन्नीरसेल्वस ने बुलाई बैठक

paneer शशिकला पर असमंजय बरकरार, पन्नीरसेल्वस ने बुलाई बैठक

चेन्नई। जयललिता की मौत के बाद अब भी इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि आखिरकार उनकी विरासत कौन संभालेगा। इन्हीं अटकलों के बीच खबरें आ रही थी कि शशिकाल, जयललिता की विरासत को संभालेगी। अब इस मामले में भी पेंच फंसता नजर आ रहा है।

paneer शशिकला पर असमंजय बरकरार, पन्नीरसेल्वस ने बुलाई बैठक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर ओ पन्नीरसेल्वम को हटाकर वी के शशिकला की नियुक्ति की अटकलों के बीच अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK ) ने रविवार को पार्टी विधायकों की एक बैठक का आयोजन किया है।

पार्टी महासचिव शशिकला ने एक दिन पहले ही कुछ पूर्व मंत्रियों को पार्टी में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है। हालांकि पन्नीरसेल्वम में बैठक क्यों बुलाई है इस बात का पता बैठक में शामिल होने वाले विधायकों को ङी नहीं है।

कौन हैं शशिलकला

बता दें कि शशिकला नटराजन थेवर समुदाय से हैं। उनका प्रभाव जयललिता के करीबी लोगों में माना जाता है। जयललिता के जीवन में वो परदे के पीछे से पार्टी का काम देखती रही थी और इसके लिए उन्हें जयललिता का आशिर्वाद मिला था। कई बार तो भी माना जाता था कि जयललिता के कई फैसलों के पीछे शशिकाल का ही हाथ होता है।

Related posts

मोहन भागवत और अमित शाह की मुलाकात, राममंदिर मुद्दे पर हुई चर्चा

Ankit Tripathi

जेएनयूः छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच भिड़ंत,घंटों तक रुकी रही काउंटिंग

mahesh yadav

भाजपा सरकार ने माफ किए 86 लाख किसानों के कर्ज बोले योगी

piyush shukla