featured देश भारत खबर विशेष

जेएनयूः छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच भिड़ंत,घंटों तक रुकी रही काउंटिंग

जेएन यू जेएनयूः छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच भिड़ंत,घंटों तक रुकी रही काउंटिंग

जेएनयूः छात्रसंघ चुनाव का मतदान शुक्रवार को पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न साढ़े 5 बजे तक वोटिंग हुई। गौरतलब है कि इस चुनाव में 68 फीसदी छात्रों ने मतदान किया है।जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ‘जेएनयू’ छात्रसंघ चुनाव में 14 सितम्बर को वोटिंग के बाद मतगणना छात्र संगठनों के बीच और चुनाव आयोग के बीच कई घंटों तक संघर्ष चला जिसमें हाथापाई का आरोप भी लगा है।

 

जेएन यू जेएनयूः छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच भिड़ंत,घंटों तक रुकी रही काउंटिंग
जेएनयूः छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच भिड़ंत,घंटों तक रुकी रही काउंटिंग

 

 

बवाल के चलते कई घंटों तक मतगणना बाधित रही।आखिरकार शनिवार देर रात को पुनः मतगणना शुरू हुई है।आज परिणाम घोषित हो सकते हैं।गौरतलब है कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के वोटों की काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद छात्र नेताओं ने बवाल काटना भी शुरू कर दिया।बवाल के बीच वोटों की गिनती रोकी गई।बता दें कि ये बवाल एबीवीपी  और लेफ्ट समर्थक छात्र के साथ चुनाव आयोग के  बीच था,जो करीब 20 घंटे तक चली।दूसरे दिन शनिवार को भी कई बार लेफ्ट और राइट विंग छात्र संगठन एक-दूसरे पर भड़के।

इसे भी पढ़ेः जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे !

मालूम हो कि चुनाव समिति का आरोप है था कि एक अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी ने चुनाव समिति की महिला सदस्यों के साथ मारपीट की है।वहीं वाम संगठनों ने आरोप लगाया कि देर रात एबीवीपी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने उपद्रव मचाया है।देर रात सभी काउंसलर पदों में हार की सूचना से बौखलाए एबीवीपी समर्थकों ने मारपीट और तोडफोड़ रकी घटना को अंजाम दिया।आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) वाम गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन का उम्मीदवार, स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज के एन.एस.बालाजी ने चुनाव लड़ा।

इसे भी पढ़ेः46 साल बाद आज मनाया जा रहा जेएनयू का दीक्षांत समारोह, मीडिया एंट्री पर बैन

डीएसएफ से सारिका चौधरी उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ीं। एसएफआई के एजाज अहमद राथेर महासचिव पद के लिए और एएसआईएफ के ए जयदीप संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ा है।वहीं  एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने विकास यादव को अध्यक्ष पद के लिए और एल के बाबू को उपाध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

मोहम्मद मोफिजुल आलम सचिव पद पर जबकि एन रीना संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार हैं।एबीवीपी ने ललित पांडेय को अध्यक्ष पद के लिए, गीताश्री बरूआ को उपाध्यक्ष पद के लिए, गणेश गुर्जर को महासचिव और वी चौबे को संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। लालू प्रसाद यदव की पार्टी ‘राष्ट्रीय जनता दल’ ( RJD) से छात्र राजद ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जयंत कुमार हैं।बता दें कि राजद ने पहली बार जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अपना प्रत्यासी उतारा है।

maheshkumar 2 जेएनयूः छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच भिड़ंत,घंटों तक रुकी रही काउंटिंग

  महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

भारत-इजराइल के राष्ट्रअध्यक्षों ने की साझा प्रेस वार्ता, नेतन्याहू ने की पीएम की जमकर तारिफ

Breaking News

भारत के इस बड़े उद्योगपति ने सिर्फ 7 दिन में खोए 12 अरब डॉलर, जानिए कैसे

Aditya Mishra

वृंदावन में धूम-धाम से मनाया जा रहा बांकेबिहारी लाल का प्राकट्योत्सव, अनेक प्रकार के व्यंजनों का लगाया गया भोग

Aman Sharma