featured धर्म

15 दिसंबर 2021 का पंचांग: बुधवार, जानें आज शुभ मुहूर्त और राहु काल

Aaj Ka Panchang

आज 15 दिसंबर है। आज मार्गशीर्ष के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथि है। यह माह मार्गशीर्ष का है। इस मास को अगहन भी कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सत युग में देवों ने मार्गशीर्ष मास की प्रथम तिथि को ही वर्ष प्रारंभ किया था।

पंचांग 15 दिसम्बर 2021, बुधवार

विक्रम संवत: 2078, आनन्द
शक सम्वत: 1943, प्लव
पूर्णिमांत: मार्गशीर्ष
अमांत: कार्तिक

आज का पंचांग
तिथि: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वादशी
नक्षत्र: भरणी
आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा
आज का राहुकाल: 12:21 PM – 1:41 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय: 7:04 AM
सूर्यास्त: 5:39 PM
चन्द्रोदय: 15 दिसंबर 3:08 PM
चन्द्रास्त: 16 दिसंबर 4:25 AM

शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त: Nil
अमृत काल: 02:12 AM – 04:00 AM
ब्रह्म मुहूर्त: 05:28 AM – 06:16 AM

योग
शिव: 15 दिसंबर 06:29 AM – 16 दिसंबर 07:17 AM

ये भी पढ़ें:-

15 दिसंबर 2021 का राशिफल: आइए जानें क्या कहते हैं आज आपके सितारे

Related posts

न्यायाधीशों के फोन टैप किए जा रहे : केजरीवाल

bharatkhabar

राज्यसभा में 3 लेबर कोड बिल पास, सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित

Samar Khan

नीति आयोग की चेतावनी: 2020 तक सूख जाएगी दिल्ली

bharatkhabar