Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

नीति आयोग की चेतावनी: 2020 तक सूख जाएगी दिल्ली

Karnataka government ignored a SC order decided not to leave water नीति आयोग की चेतावनी: 2020 तक सूख जाएगी दिल्ली

नई दिल्ली। नीति आयोग ने चेतावनी दी है कि 2020 तक दिल्ली का भूमिगत जल खत्म हो सकता है। ऊपर से तेजी से गर्मी का मौसम करीब आ रहा है। फिर भी नई दिल्ली को छोड़कर दिल्ली के जिलों ने बारिश के पानी को जमा करने के लिए कोई कारगर पहल नहीं की है। इस दिशा में नई दिल्ली की पहल सराहनीय है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की हालिया एक स्टडी में सामने आया है कि नई दिल्ली में जलस्तर में बेहतरी हुई है। इसका श्रेय नई दिल्ली जिले में बारिश के पानी को जमा करने के लिए की गई व्यवस्था को दिया गया है। इससे साफ संकेत मिला है कि राजधानी में बारिश के पानी का उचित उपयोग किया जा सकता है। उसे संग्रह किया जा सकता है जिससे जलस्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।

नई दिल्ली एकमात्र ऐसा जिला है जहां भूमिगत जल की स्थिति ‘सकारात्मक’ है। 2004 में यहां भूमिगत जल का स्तर 171 फीसदी था जो 2009 में 99 फीसदी हो गया है। स्टडी में शामिल शोधकर्ता और डीयू के भूविज्ञान विभाग के शशांक शेखर ने बताया, ‘जब आंकड़ा 100 फीसदी से ज्यादा होता है तो इसका मतलब है कि जमीन से पानी ज्यादा निकल रहा है और उसकी भरपाई कम हो रही है। इसका 100 फीसदी के नीचे रहना अच्छा संकेत होता है।’

Related posts

जिला अस्पतालों में खोले जाएंगे इमरजेंसी मेडिकल डिपार्टमेंट -अश्विनी कुमार चौबे

mahesh yadav

नोएडा पुलिस को इस अच्छे काम के लिए मिला सम्मान, 21 जवानों को मिले 5 लाख

Aditya Mishra

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, राहुल गांधी ने जताया खेद, योगी ने दो मंत्रियों को भेजा गांव

Trinath Mishra