featured Breaking News देश

न्यायाधीशों के फोन टैप किए जा रहे : केजरीवाल

Kejriwal too a dig at Jung share a police cartoon for rivals न्यायाधीशों के फोन टैप किए जा रहे : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि न्यायाधीशों के फोन टैप किए जा रहे हैं, जो कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। दिल्ली उच्च न्यायालय के स्वर्ण जयंती समारोह में केजरीवाल ने कहा, “मैंने न्यायाधीशों के बीच फोन टैप किए जाने का व्यापक भय देखा है। यदि ऐसा है तो यह खतरनाक है और इससे न्यायपालिका प्रभावित होगी।”

kejriwal-to-ravi-shankar-aap-stands-with-pm-but-why-bjp-is-in-tensionkejri

इस समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने अदालतों में खाली पदों का मामला उठाया और कहा, “सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने कई महीनों पहले न्यायिक नियुक्तियों की सिफारिश की थी, लेकिन यह अभी भी केंद्र सरकार के पास पड़ा हुआ है।”

उन्होंने कहा, “न्यायपालिका में रिक्तियां चिंता का विषय हैं। नियुक्तियों में देरी से अफवाहों को बल मिलता है, और यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।”

न्यायपालिका की आजादी के पक्ष में केजरीवाल ने कहा, “न्यायपालिका की आजादी सर्वोपरि है। यह कार्यपालिका से पूरी तरह स्वतंत्र होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में कार्यपालिका के हस्तक्षेप से लोकतंत्र को नुकसान होगा और इससे तानाशाही को बढ़ावा मिलेगा।

Related posts

जल्द भरे जाएंगे यूपी पुलिस में SI ASI के 1300 से अधिक पद, ऐसे करें आवेदन

Aditya Mishra

स्टोक्स ने सुपरमैन की तरह लिया सनसनीखेज कैच, पूरे मैदान पर गूंजा जबरदस्त शोर

bharatkhabar

बारामूला में सुरक्षा बलों ने रफियाबाद में आईईडी को किया डिफ्यूज किया, बड़ा हादसा टला

Rani Naqvi