featured देश

पिछले 15 दिनों में तीसरी बार पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, नौ लोग हिरासत में

BOAT पिछले 15 दिनों में तीसरी बार पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, नौ लोग हिरासत में

कच्छ। पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ की कोशिशें कम नहीं हो रही हैं, गुजरात के कच्छ में बीएसएफ ने बुधवार को एक नाव जब्त की है। इस नाव में पाकिस्तान के नौ नागरिक सवार थे। बीएसएफ ने नाव में सवार सभी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है, पकड़े गए नागरिकों से पूछताछ जारी है। पिछले एक 15 दिनों में ऐसी तीसरी घटना है जब पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है। इसके साथ ही ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि एयर इंडिया के पायलट ने आसमान में लैंडिंग से पहले कोई संदिग्ध चीज देखी है, बताया जा रहा है विमान नागपुर से मंुबई की ओर जा रहा था।

BOAT
फाइल फोटो

सूत्रों के मुताबिक जिस नाव को आज पकड़ा गया है, हालांकि नाव में मछली पकड़ने के सामान के अलावा और कुछ पाया नहीं गया है, पर फिर भी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले कल ही पंजाब पंजाब के गुरदास के सीमावर्ती क्षेत्र में रावी नदी से एक पाकिस्तानी नौका जब्त कीगई थी जिस नाव को कल पकड़ा गया था वो पठानकोट सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रावी नदी में बहकर इस ओर आ गयी थी।

पंजाब के पहले गुजरात से ही दो अक्तूबर को गुजरात तट के निकट भी एक पाकिस्तानी नौका को पकडा था, उस पर नौ लोग सवार थे।

Related posts

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस सोमवार को बनाएगी प्रत्याशियों के पैनल

Rani Naqvi

राजभर का बयान कहा, अगर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिला तो एनडीए छोड़ देंगे

Ankit Tripathi

पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंगाल होगा

bharatkhabar