featured Breaking News देश

पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंगाल होगा

MAMTA BANARJI पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंगाल होगा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का नाम फिर से बंगाल रखने का प्रस्ताव दिया है। राज्य के संसदीय कार्य मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी दी। चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य के लोगों, इसकी विरासत व संस्कृति तथा राष्ट्रीय स्तर पर इसके हितों के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए हमने पश्चिम बंगाल का नाम फिर से अंग्रेजी में ‘बंगाल’ तथा बंगाली में ‘बंग’ या बांग्ला रखने का प्रस्ताव किया है।”

MAMTA BANARJI

वर्तमान में बंगाली भाषा में राज्य को ‘पश्चिम बंग’ या ‘पश्चिम बांग्ला’ कहा जाता है। चटर्जी ने कहा कि नाम बदलने पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा, “विधासभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा। हम राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश करेंगे।”

चटर्जी ने कहा, “29 व 30 अगस्त को हम मुद्दे पर चर्चा करेंगे और सभी से इसे स्वीकार करने का आग्रह करेंगे।” सरकार ने साल 2011 में भी इसी तरह का प्रयास किया था।

Related posts

सरकार और कारोबारियों के बीच साझेदारी पर सम्‍मेलन का आयोजित करेगा नीति आयोग

mahesh yadav

शक्तिकांत ने कहा नाबार्ड के जरिए किसानों को फंड दिया जाएगा

shipra saxena

भाजपा नेता संगीत सोम बोले बुर्का पर मेरठ में तुरन्त लगना चाहिए प्रतिबन्ध

bharatkhabar